कुत्ते के मामले को लेकर सोसाइटी और एनजीओ के लोग आमने-सामने

Society and NGO people face to face regarding dog issue
कुत्ते के मामले को लेकर सोसाइटी और एनजीओ के लोग आमने-सामने
उत्तर प्रदेश कुत्ते के मामले को लेकर सोसाइटी और एनजीओ के लोग आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, नोएडा। लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुत्तों के काटने से हुई बच्ची की मौत के बाद सोसायटी वासी और एनजीओ आमने सामने आ गए। हाउस फॉर स्टेयरी एनिमल्स नामक कुत्तों के लिए संस्था चलाने वाले संजय महापात्रा ने कुत्तों के काटने से बच्ची की मौत के मामले में सीधे सवाल खड़े किए उनका कहना है कि यह मौत कुत्तों के काटने से नहीं हुई है। यह बिल्डर और वहां के सिक्योरिटी की लापरवाही का नतीजा है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

संजय ने आईएएनएस से खासबात चीत में बताया की कुत्तों को हर सोसाइटी से हटा देना कोई विकल्प नहीं है। हम धीरे-धीरे इन जानवरों के घर छीनते जा रहे हैं। इन्हें सही से भोजन नहीं कराते हैं। जिसकी वजह से इस तरीके की घटनाएं होती हैं। अगर हम इन्हें सही तरीके से भोजन कराएं और इनके लिए एक टेंपरेरी जगह बना दें तो कभी भी इस तरीके की घटनाएं नहीं होंगी।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार सड़क पर घूम रहे इन कुत्तों के लिए सही ठिकाने बनवाएं और उनके खाने-पीने की सही व्यवस्था रखें। साथ ही साथ जिन सोसाइटी में इन्हे फीडिंग कराई जा रही है। वहां भी इनके रहने और खाने-पीने की सही व्यवस्था हो तो ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सकता है। संजय ने यह भी बताया कि यह सब पॉलिटिक्स का नतीजा है एक बच्ची के साथ हुए हादसे के बाद लोगों को इस पर राजनीति करने का मौका मिल गया इसीलिए यह मामला और यह मुद्दा इतना जोर पकड़ रहा है।

संजय जैसे ही कई और एनजीओ संचालक हैं जो हर सोसाइटीज इन कुत्तों को हटाए जाने के विरोध में हैं। कई ऐसे वीडियो भी आए जिसमें बुरी तरीके से इन स्ट्रीट डॉग्स को खींचकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है जिसकी सोशल मीडिया पर चौतरफा निंदा हो रही है।

लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के अलावा कई और सोसाइटी में भी अब आवारा कुत्तों को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है और यह भी कहा जा रहा है कि अगर इन कुत्तों को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो सभी सोसाइटी वासी एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Oct 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story