समाज कल्याण विभाग अनुदान बांटने में संभाग में अव्वल

Social welfare department topped the division in distribution of grants
समाज कल्याण विभाग अनुदान बांटने में संभाग में अव्वल
नागपुर समाज कल्याण विभाग अनुदान बांटने में संभाग में अव्वल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अनुसूचित जाति व नवबौध्दों के कल्याण के लिए विविध योजनाओं के तहत देने वाले अनुदान खर्च करने के मामले में अमरावती विभाग वर्ष 2021-22 में राज्य में 99.99 फीसदी अनुदान खर्च कर अव्वल नंबर पर रहा। वही राज्य में पुणे तथा नाशिक विभाग 99.85 फीसदी अनुदान खर्च कर 6वें नंबर पर रहे।  राज्य सरकार की ओर से विविध योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति व नवबौध्द नागरिकों के कल्याण, आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए विशेष घटक योजना चलाई जा रही है। योजनाओं के चलते शासन ने समाज कल्याण विभाग के तहत विभिन्न विभागों के मार्फत अनुसूचित जाति व नवबौध्दों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के तहत कृषि व विपणन, सहकार व वस्त्रोद्योग, ग्राम विकास, शालेय शिक्षण,नगर विकास, पानी आपूर्ति व स्वच्छता, महिला व बाल कल्याण, उद्योग ऊर्जा व मजदूर आदि का समावेश है। जिला नियोजन समिति अनुसुचित जाति उपयोजना के कार्य सहायक आयुक्त समाज कल्याण की ओर से किए जाते हैं। जिससे अलग-अलग योजनाओं मेंं विविध छात्रवृत्ति, शिक्षण शुल्क व परीक्षा शुल्क, छात्रावास में रहने की सुविधा, स्टॉल वितरण, मिनी ट्रैक्टर योजना, औद्योगिक सहकारी संस्था के लिए शेयर पूंजी व कर्ज योजना, कन्यादान योजना, अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन पर आर्थिक सहायता, सामाजिक कार्य के लिए विविध पुरस्कार आदि जैसी योजनाओं के लिए वर्ष 2021-22 में 46154.89 लाख रुपए के अनुदान का प्रावधान रखा था जिसमें से अमरावती विभाग की ओर से कुल 46151.69 लाख रुपए अनुदान 31 मार्च 2022 तक खर्च करते हुए 99.99 फीसदी वितरण किया गया।

Created On :   27 Dec 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story