अभी तक जिले में 7,99,268 व्यक्तियों ने लगवाया टीका!

So far 7,99,268 people have got the vaccine vaccinated in the district!
अभी तक जिले में 7,99,268 व्यक्तियों ने लगवाया टीका!
अभी तक जिले में 7,99,268 व्यक्तियों ने लगवाया टीका!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व जनसमुदाय के साथ ही कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है तथा अभी तक 7 लाख 99 हजार 268 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें 6 लाख 61 हजार 78 व्यक्तियों की प्रथम व एक लाख 38 हजार 190 व्यक्तियों की व्दितीय डोज शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 8 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 10 हजार 661 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 13 हजार 91 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय, 18 से 44 वर्ष के 3 लाख 68 हजार 99 व्यक्तियों को प्रथम व 23 हजार 254 व्यक्तियों को व्दितीय तथा 45 वर्ष से अधिक के 2 लाख 66 हजार 880 को प्रथम व 94 हजार 9 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।

Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story