- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अभी तक जिले में 7,99,268 व्यक्तियों...
अभी तक जिले में 7,99,268 व्यक्तियों ने लगवाया टीका!
डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व जनसमुदाय के साथ ही कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है तथा अभी तक 7 लाख 99 हजार 268 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें 6 लाख 61 हजार 78 व्यक्तियों की प्रथम व एक लाख 38 हजार 190 व्यक्तियों की व्दितीय डोज शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 8 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 10 हजार 661 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 13 हजार 91 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय, 18 से 44 वर्ष के 3 लाख 68 हजार 99 व्यक्तियों को प्रथम व 23 हजार 254 व्यक्तियों को व्दितीय तथा 45 वर्ष से अधिक के 2 लाख 66 हजार 880 को प्रथम व 94 हजार 9 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।
Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST