मिड-डे मील के खाने में निकला सांप, खतरे में थी 80 बच्चों की जान

Snake found in the mid day meal at nanded in maharashtra
मिड-डे मील के खाने में निकला सांप, खतरे में थी 80 बच्चों की जान
मिड-डे मील के खाने में निकला सांप, खतरे में थी 80 बच्चों की जान
हाईलाइट
  • छात्रों को मिलने वाली खिचड़ी में निकला सांप
  • महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के स्कूल का मामला
  • मिड-डे मील के खाने में निकला सांप

डिजिटल डेस्क, महाराष्ट्र। सरकार ने निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के साथ मिड-डे मील की व्यवस्था की है, परंतु समय-समय पर मीड-डे मील के खाने पर सवाल उठते है। खराब खाना, या बच्चों को खाना नहीं मिलना तो ठीक है। अब खाने के साथ बच्चों को सांप भी परोसा जा रहा है। ताज़ा मामला महाराष्ट्र के नादेंड़ जिले के स्कूल का है।

दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में छात्रों को मिड-डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप निकला। सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिला परिषद स्कूल में एक से पांचवी तक करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं। गुरुवार को सभी बच्चों को मध्यान्ह का भोजन परोसा जा रहा था, तभी खिचड़ी के पात्र मे मरा हुआ सांप दिखाई दिया। 

 

इस घटना पर नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी प्रशांत दिगरास्कर ने कहा, "सांप का पता चलने के बाद भोजन देना तुरंत बंद कर दिया। जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए। हमने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। एक दल जांच के लिए गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।" 

Created On :   1 Feb 2019 9:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story