सांप ने पिता-पुत्री को डसा, उपचार के अभाव में पिता की मौत 

Snake bites father and daughter, father dies due to lack of treatment
सांप ने पिता-पुत्री को डसा, उपचार के अभाव में पिता की मौत 
नागपुर सांप ने पिता-पुत्री को डसा, उपचार के अभाव में पिता की मौत 

डिजिटल डेस्क, गड़चांदूर(चंद्रपुर) । गड़चांदूर के पास विरुर गाडेगांव में एक जहरीले सांप ने पिता और बेटी को डस लिया। उन्हें तुरंत गड़चांदूर के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें चंद्रपुर में लाया गया। लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण पिता की मौत हो गई, तो बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विरुर गाडेगांव निवासी पवन देवराव मेश्राम (27) व बेटी अनु (5) रात को अपने घर में फर्श पर सोये थे। रात 12 बजे के दौरान मण्यार नामक जहरीले सांप ने डस लिया। यह बात गांव में फैलते ही रात को ही ग्रामीणों ने गडचांदुर के ग्रामीण अस्पताल में लाया किंतु जल्द उपचार न मिलते देख चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उपचार दौरान पवन की मृत्यु हुई। वहीं अनु की हालत िचंताजनक है। 

समय पर उपचार न मिलने व डाक्टर की लापरवाही के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाया जा रहा है। दरम्यान जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहिर ने अस्पताल में पहुंचकर जिला अस्पताल के अव्यवस्था पर रोष व्यक्त किया। वैद्यकीय महाविद्यालय होने के बावजूद इस तरह की घटना होना गंभीर बात है। वरिष्ठों को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर भविष्य में पुन: ऐसी घटना न हो, इसके लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मरीज तड़के 5 बजे आने के बाद तत्काल आईसीयू में दाखिल करना जरूरी था, परंतु इसमें लावरवाही बरती गई। समय पर उपचार मिलता तो मरीज बच सकता था। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में सर्पदंश का टीका होनेा आवश्यक है।
 

Created On :   29 Sept 2022 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story