वाहन से कर रहे थे तंबाकू की तस्करी, दो आरोपी माल सहित पकड़ाए

Smuggling tobacco by vehicle, two accused caught with goods
वाहन से कर रहे थे तंबाकू की तस्करी, दो आरोपी माल सहित पकड़ाए
गड़चिरोली वाहन से कर रहे थे तंबाकू की तस्करी, दो आरोपी माल सहित पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। चौपहिया वाहन से सुगंधित तंबाकू की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही आरमोरी पुलिस ने 3 अगस्त को ठानेगांव मार्ग पर गश्त के दौरान सुगंधित तंबाकू सेमत चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 33 टी-3070 व 7 अगस्त को चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 31 ईए-7815 जब्त किया । मामले में दोनों तंबाकू तस्करी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच कर दोनों सुगंधित तंबाकू तस्करी करनेवाले आरोपी आरमोरी निवासी सलीम मारवानी व ठानेगांव निवासी गंगाधर चिचघरे को मंगलवार 29 नवंबर को आरमोरी न्यायालय में पेश किया गया।  न्यायालय ने दोनों आरोपियों को चंद्रपुर जेल में भेजने का फैसला सुनाया। 
 

Created On :   1 Dec 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story