- Home
- /
- सिरोंचा क्षेत्र में बढ़ी सागौन...
सिरोंचा क्षेत्र में बढ़ी सागौन लट्ठों की तस्करी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के सिरोंचा वन विभाग के तहत कुल 8 वन परिक्षेत्र होकर इनमें से कमलापुर वनक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पेड़ों की अवैध कटाई जोरों से शुरू है। इस मामले की कड़ी जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जनकल्याण समाजोन्नति अन्याय, भ्रष्टाचार निवारण समिति के जिलाध्यक्ष संतोष ताटीकोंडावार ने गड़चिरोली के मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर को सौंपे एक ज्ञापन से की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि, समूचे राज्य के एकमात्र गड़चिरोली जिले में सर्वाधिक 78 प्रतिशत जंगल उपलब्ध हंै। इस जंगल में बेशकीमती सागौन पेड़ों की संख्या प्रचूर मात्रा में है। वनों की सुरक्षा और उनके संवर्धन की जिम्मेदारी वनविभाग के अधिकारियों पर है। लेकिन सिरोंचा वनविभाग के तहत आने वाले सभी 8 वन परिक्षेत्र में गश्त का काम ठप पड़ा हुआ है। इसी मौके का लाभ उठाते हुए कुछ तस्कर पेड़ों की कटाई का कार्य करने लगे हैं। अहेरी तहसील के कमलापुर वनक्षेत्र में इन दिनों पेड़ों की कटाई अपने चरम पर पहुंच गयी है। लेकिन इस ओर किसी वनाधिकारियों का ध्यान नहीं है।
इस मामले की कड़ी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग ताटीकोंडावार ने की है।
Created On :   14 Oct 2022 3:21 PM IST