तहसीलदार के दल को चकमा देकर रेत का ट्रक ले भागा तस्कर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिलाधिकारी के आदेश पर इन दिनों शहर के सभी चेकपोस्ट पर रात में शहर में आने वाले रेत के ट्रकों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जिलाधीश के ऐसे ही आदेश पर अमरावती-यवतमाल मार्ग पर जलु चौराहे के पास ट्रकों की तलाशी के लिए खड़े तहसीलदार के दल को चकमा देकर एक ट्रक तेज रफ्तार से अमरावती की दिशा में भाग गया। 28 जनवरी की रात 12 बजे घटित घटना मंे तहसील कर्मचारी राजेश पिल्ले की शिकायत पर लोणी पुलिस ने रेत तस्कर पर मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार बडनेरा निवासी राजेश सल्वराज पिल्ले तथा उनके सहयोगी दाभा के पटवारी प्रहलाद हरिभाऊ दहाडे, विजय गोकुलसिंह बैस आदि गौण खनिज तस्करी विरोधी दल में कार्यरत रहते समय जिलाधिकारी के आदेश पर अमरावती-यवतमाल मार्ग पर ग्राम जलू के चौराहे पर खड़े थे। 28 जनवरी की रात नांदगांव खंडेश्वर से जलु होते हुए अकोला की ओर ट्रक क्रमांक एमएच 34-बीजी 9872 जा रहा था, तभी दल को ट्रक चालक पर संदेह हुआ। उन्होंने ट्रक रोककर तलाशी लेने पर ट्रक में रेत मिली जिसकी रॉयल्टी मांगने पर वह 9 घंटे से ज्यादा पूर्व की दिखाई। इससे दल ने पुलिस को सूचना देकर ट्रक चालक को ट्रक लोणी की दिशा में ले जाने के लिए कहा। तब ट्रक चालक ने अकोला हाईवे से ट्रक अमरावती की दिशा में तेज रफ्तार ले भागा। दल ने उनका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन पता न चलने पर इसकी जानकारी तहसीलदार को दी। लोणी पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 34-बीजी 98 72 के मालिक अबुझर शाकिब और ट्रक चालक पर धारा 379, 188 व महाराष्ट्र जमीन राजस्व कानून 1966 की धारा 48 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   1 Feb 2023 3:53 PM IST