कमल नाथ की अगुवाई में महंगाई मुक्त भारत का नारा बुलंद

Slogan of inflation free India raised in MP led by Kamal Nath
कमल नाथ की अगुवाई में महंगाई मुक्त भारत का नारा बुलंद
मध्य प्रदेश कमल नाथ की अगुवाई में महंगाई मुक्त भारत का नारा बुलंद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आह्वान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान का शंखनाद किया गया। राज्य में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ की अगुवाई में महंगाई से मुक्ति का नारा बुलंद किया गया। कमल नाथ ने बढ़ती महंगाई की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से कर डाली।

राजधानी के श्यामला हिल्स पर अभियान की अगुवाई करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से हर वर्ग परेशान है, किसान खाद-बीज की बढ़ती कीमतों से परेशान है, घरेलू उपभोक्ता महंगी बिजली से परेशान है, छोटा व्यापारी से लेकर आम गृहणी भी परेशान है। देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चली है, आर्थिक गतिविधि चौपट होती जा रही है।

कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज ने बढ़ती महंगाई को लेकर घोषणा की थी कि महंगाई के विरोध में साइकिल से मंत्रालय जाएंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं वह कब सच्चाई का सामना करेंगे, कब साइकिल से मंत्रालय जाएंगे। आज एक तरफ जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें रोज झूठे आश्वासन और झूठी घोषणाओं से गुमराह किया जा रहा है।

कमल नाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज ने तो झूठी घोषणा और झूठे आश्वासन की फैक्ट्री खोल ली है, झूठ का कारखाना खोल लिया है, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं। जब-जब पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस का भाव बढ़ता है तो हर वर्ग उससे प्रभावित होता है। खाद्य पदार्थ, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इन बढ़े हुए दामों का फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

बढ़ती महंगाई और कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने पर कमल नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है, इसी को लेकर आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में आंदोलन का निर्णय लिया है। अब हम जिला, ब्लाक स्तर पर इस आंदोलन को करंेगे। सच्चाई यह है कि जितनी मोदी की दाढ़ी बढ़ती है, उतना पेट्रोल डीजल का भाव बढ़ता है, मोदी से कहना चाहता हूं कि अपनी दाढ़ी बढ़ाना थोड़ी कम कर दीजिए, ताकि जनता को महंगाई से राहत मिल सके।

आईएएनएस

Created On :   31 March 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story