- Home
- /
- मप्र: शिवपुरी में ऑटो को ट्रक ने...
मप्र: शिवपुरी में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत 3 गंभीर
![six peoples killed and three injured in road accident at shivpuri six peoples killed and three injured in road accident at shivpuri](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/10/six-peoples-killed-and-three-injured-in-road-accident-at-shivpuri_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर सोमवार शाम करीब 4:30 बजे पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास सवारी उतार रहे ऑटो को टक्कर मार दी। ट्रक इतनी तेज गति में था कि वह आॅटो को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया और सामने खड़े एक अन्य ट्रक में जा भिड़ा। हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में सेवानिवृत्त दो शिक्षक भाइयों सहित कॉपरेटिव बैंक के लेखपाल शामिल हैं। हादसे में कंटेनर चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर हालत में हैं। इनमें से दो को ग्वालियर रेफर किया गया है। आगे खड़ा कंटेनर मौके से भाग निकला था। बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोलारस से देहरदा की ओर जा रहा ऑटो हाइवे पर मोहराई गांव जाने वाले रास्ते के निकट सवारी उतार रहा था, तभी शिवपुरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसमें टक्कर मार दी। ऑटो कंटेनर के साथ घसीटता हुआ, आगे खड़े दूसरे कंटेनर में जा घुसा।
हादसा इतना वीभत्स था कि ऑटो आगे खड़े कंटेनर से टकराकर पूरी तरह से चिपक गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। स्थिति यह बनी कि स्थानीय लोगों को ऑटो को तोड़कर लाशें व घायलों को बाहर निकालना पड़ा। मौके पर तत्काल 2 क्रेन, 3 एंबूलेंस पहुंच गई। वहीं फोरलेन की गुना की ओर जाने वाली लेन भी बंद कर दी गई, ताकि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें ऑटो चालक चंपालाल (35) पुत्र सुल्तान जाटव निवासी उकायला, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन गोयल व उनके भाई हरविलास गोयल निवासी लुकवासा, अरविंद (18) पुत्र राजेन्द्र धाकड़ निवासी रांची कोलारस के नाम शामिल हैं। कॉ-आपरेटिव बैंक के लेखपाल माखन रघुवंशी पुत्र अमर सिंह निवासी रिजौदा ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। 5 लोगों के शव बुरी तरह क्षतविक्षत हो गए हैं।
हादसे में ये लोग हुए घायल
ट्रक चालक मोहम्मद अरशद पुत्र सलीम निवासी भोपाल, ऑटो सवारों में शामिल रमेश चंदेल निवासी लुुकवासा, दिनेश पुत्र काशीराम जाटव निवासी पनवारी घायल हुए हैं, इनमें से रमेश और दिनेश को ग्वालियर रेफर कर दिया है।
Created On :   8 Oct 2019 4:32 AM IST