पानीपुरी खाने आए दलितों पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार

Six arrested for attacking Dalits who came to eat Panipuri
पानीपुरी खाने आए दलितों पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस पानीपुरी खाने आए दलितों पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस ने मैसूर जिले के अरसिनकेरे गांव में पानीपुरी खाने और एक दलित परिवार के पांच सदस्यों पर हमला करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की। सौभाग्य, दिलीप, चंदन, मधुकर और प्रसन्ना सहित घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान मूर्ति, सचिन, नवीन, महादेवस्वामी, चंदन और संतोष के रूप में हुई है।

शिकायत के मुताबिक, दिलीप, प्रसन्ना और मधुकर बहुसंख्यक सवर्ण आबादी वाले इलाके में पानीपुरी खाने गए थे। आरोपी ने इसका विरोध किया था और मूर्ति और सचिन ने पीड़ितों के साथ मारपीट की थी। गांव के बुजुर्गो ने एक पंचायत की और उनके बीच शांति कायम की। हालांकि, बाद में आरोपी पीड़ितों के घर में घुस गए और दिलीप, प्रसन्ना और मधुकर पर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि सौभाग्य और चंदन, जो घर पर थे और पीड़ितों के बचाव में आए, उनको भी पीटा गया। पीड़ितों ने जयापुरा पुलिस स्टेशन में अत्याचार, दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गांव में जाकर पीड़ितों से बात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने चेतावनी भी दी कि गांव में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

(आईएएनएस)

Created On :   17 Jan 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story