- Home
- /
- भाभी के एकतरफा इश्क में पड़े बड़े...
भाभी के एकतरफा इश्क में पड़े बड़े भाई को उतारा था मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, सतना। भाभी के एकतरफा इश्क में पड़े युवक ने खून के रिश्ते का कत्ल करने से गुरेज नहीं किया और अपने ही बड़े भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात अमरपाटन थाना क्षेत्र के खेरिया-कोठार में घटित हुई थी, जिसका खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गौरतलब है कि 15 जुलाई की रात 8 बजे खेरिया-कोठार के पास जंगल में एक युवक की लाश पड़ी मिली थी, जिसकी शिनाख्त अगले दिन संजय चौधरी पुत्र राजू प्रसाद 28 वर्ष, निवासी बरेठी, थाना देहात, के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच में ही किसी भारी चीज से चोट पहुंचाकर हत्या की बात प्रमाणित हुई थी, जिस पर बारीकी से पड़ताल शुरू की गई। तब परिजनों ने बताया कि 15 तारीख की सुबह संजय अपनी पत्नी को मायके भेजने के लिए चोरहटा तक बस में बैठाने छोटे भाई भारत चौधरी 20 वर्ष, के साथ बाइक पर गया था, इसके बाद से ही वह नहीं लौटा और भारत भी उस रात वापस नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने युवक को बुलाकर सवाल-जवाब शुरू किए, तो वह बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। अंतत: सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
रिश्ते की मर्यादा कर दी तार-तार ---
आरोपी ने खुलासा किया कि दोनों बड़े भाइयों की शादी हो चुकी थी, मगर उसका विवाह नहीं हो रहा था। घर में रहने के दौरान उसे संजय की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत हो गई, जिसकी भनक किसी तरह भाई को लग गई तो वह नजर रखने लगा, फिर भी आरोपी भाभी को प्रभावित करने की कोशिश में लगा रहता था। इसी बीच 15 जुलाई को जब भाभी को मायके जाना था, तो वह चोरहटा तक बाइक से छोडऩे के लिए तैयार हो गया, पर संदेह के चलते बड़ा भाई संजय भी साथ में आ गया। इस बात से उसे काफी गुस्सा आया और अपना रास्ता साफ करने के लिए भाई की हत्या की योजना बनाने लगा। चोरहटा पहुंचकर भाभी को बस में बैठाने के बाद दोनों लोग गांव लौटने के लिए निकल पड़े, मगर प्लानिंग के तहत जानबूझकर सोनौरा ले गया और वहां एक दुकान से अंग्रेजी शराब, चना और ग्लास खरीदकर खेरिया-कोठार पहुंचे, जहां करियाझर जंगल में बैठकर शराब पीने लगे, उसने जानबूझकर बड़े भाई को ज्यादा शराब पिलाई और नशा हो जाने पर सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दिया। संजय को मौत के घाट उतारने के पश्चात रामपुर बाघेलान और सतना होते हुए अगले दिन घर पहुंच गया। आरोपी की निशानदेही पर बाइक, कपड़े और पत्थर जब्त करते हुए सोमवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस टीम को मिली सफलता ---
अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी संदीप भारतीय के साथ एसआई बालेश सिंह, केपी वर्मा, साइबर सेल के एएसआई दीपेश पटेल, आरक्षक नीरज पांडेय, रामकरण प्रजापति, थाना देहात के आरक्षक रवि सिंह, आशीष रावत और कृष्णलोचन शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   19 July 2022 3:51 PM IST