अनेक लोगों के आध्यात्मिक जीवन की प्रेरणा स्त्रोत बनीं बहिनजी: श्रीमती आशा गुप्ता
डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पन्ना में ब्रह्माकुमारी सीता बहिन जी का दिव्य अलौकिक सिल्बर जुबली समर्पण समारोह बड़े ही धूमधाम से कैन्डिल लाइट जलाकर एवं केक काटकर मनाया गया। सीता बहिन जी ने आज से ठीक 25 वर्ष पूर्व ही अपना तन-मन-धन व समय परमात्मा शिव को समर्पित कर जीवनसाथी के रूप में अपना कर त्याग, तपस्या और सेवा के पथ पर, संयम के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया था। झांसी से पधारे बहिनजी के लौकिक भाई ब्रह्माकुमार रामकुमार भाईजी ने कहा कि, मेरे कितने जन्मों के पुण्य कर्म होंगे, जो मुझे इस जन्म में शक्ति स्वरूपा बहन मिली, जो स्वयं में संकुचित न हो आज विष्व कल्याण का अतुलनीय कार्य कर रही हैं। श्रीमती आशा गुप्ता उपाध्यक्ष, नगर पालिका पन्ना ने कहा कि, धन्य-धन्य हैं वो माता-पिता जिन्होंने ऐसी महान कन्या को जन्म दिया, सौभाग्यशाली हैं वो भाई जिसे अपनी बहिन का हाथ स्वयं परमात्मा को सौंपने का सौभाग्य मिला। श्रीमती निशा जैन ने कहा कि दीदी ने जो दिव्य संदेश दिया वह हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। श्रीमती चन्द्रप्रभा तिवारी ने कहा कि मैं दीदी के संपर्क में ऐसी विषम परिस्थिति में आई और उनके संपर्क में आते ही मुझे अलौकिक शक्ति का अनुभव हुआ। श्रीमती मंजुलता जैन ने कहा कि, मैं जब भी मानसिक तनाव में होती हंू तो दीदी के पास आते ही एक दिव्य अलौकिक शक्ति और शांति की अनुभूति करती हूं। इस उपलक्ष्य में डॉ. अरुण जैन, मनोज केसरवानी, सनमत जैन, सुशील खरे अधिवक्ता, मुदिता खरे, प्रभा पटेरया, रचना पाटकर एवं अन्य गणमान्यजनों ने बहिनजी को शुभकामनायें दीं।
Created On :   28 Feb 2023 2:34 PM IST