बीट गार्ड को धमका कर रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए सरहंग, 15 के खिलाफ अपराध दर्ज

Sirhang took away the tractor-trolley loaded with sand by threatening the beat guard, crime registered against 15
बीट गार्ड को धमका कर रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए सरहंग, 15 के खिलाफ अपराध दर्ज
सतना बीट गार्ड को धमका कर रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए सरहंग, 15 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के सरइयन में वनकर्मी को डरा-धमका कर रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनने वाले 15 सरहंगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि मझगवां रेंज की सरइयन बीट में तैनात वनकर्मी शंकर सिंह बघेल 31 मई की रात को अपने तीन सहकर्मियों के साथ कौंहारी के कम्पॉटमेंट क्रमांक- 54 में गश्त कर रहे थे, तभी सरइयन के जंगल में कुछ लोग बरसाती नाले से रेत खोदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड करते दिखे, जिस पर वनकर्मी ने उन्हें रोकते हुए वाहन जब्त कर लिया। तब ड्राइवर और उसके साथी गांव की तरफ भाग गए, लेकिन कुछ मिनट बाद ही 10-15 की संख्या में सरहंग लाठी-डंडे लेकर आ धमके और वनकर्मी से गाली-गलौज करते हुए रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली छीनकर ले गए।
जान बचाकर भागे वनकर्मी ---
किसी तरह जान बचाकर वापस आए वनकर्मी शंकर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और उनके निर्देश पर बरौंधा थाने में लिखित शिकायत कर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी गुलाब खैरवार, मनोज खैरवार, विनीत लाल खैरवार, निवासी सरइयन और कल्लू यादव निवासी कौंहारी समेत 11 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 506 और 34 के साथ ही वन एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस टीम आरोपियों की धर-पकड़ के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, तो अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

Created On :   9 Jun 2022 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story