- Home
- /
- विद्युत कंपनी के कर्मचारियों से...
विद्युत कंपनी के कर्मचारियों से सरहंग ने की मारपीट, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, सतना। ताला थाना अंतर्गत कस्तरा गांव में बिल बकाया होने और अवैध रूप से बिजली जलाने पर स्टार्टर व तार जब्त करने से नाराज आरोपी ने विद्युत कंपनी की टीम के साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सहायक अभियंता अमरपाटन और वितरण केन्द्र ताला की संयुक्त टीम मंगलवार को बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही थी। इस दौरान कस्तरा गांव में महेन्द्र सिंह पुत्र वृन्दावन सिंह, के मोटर पम्प का बकाया बिल वसूलने के लिए दबिश दी गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला, मगर मौके पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर पम्प चलाने के प्रमाण मिले, लिहाजा स्टार्टर व तार जब्त कर टीम आगे बढ़ गई। उधर जैसे ही महेन्द्र सिंह के पुत्र अमर बहादुर सिंह उर्फ मिट्ठू को कार्रवाई की भनक लगी तो वह तुरंत गांव पहुंचा और विद्युत कंपनी की टीम के वाहन के सामने बाइक लगाकर प्रभारी जेई राजेन्द्र प्रसाद पटेल से गाली-गलौज करने लगा।
छीन लिया स्टार्टर और तार
यह देखकर जब मीटर रीडर अरूणेन्द्र मिश्रा ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं सरहंग ने अंतत: स्टार्टर और तार छीन लिया। इस घटना की शिकायत ताला थाने में की गई, जहां पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 332 और 186 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। विद्युत कंपनी के द्वारा बताया गया कि पम्प का बिल बकाया होने के कारण पूर्व में ही कनेक्शन काटकर महेन्द्र सिंह को नोटिस दी गई थी।
Created On :   14 Dec 2022 5:39 PM IST