- Home
- /
- दिन भर नहीं दिखे ‘मैडम’ के साथ ‘सर’
दिन भर नहीं दिखे ‘मैडम’ के साथ ‘सर’
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। ‘मैडम’ से मिलना है तो ‘सर’ से करनी होगी बात वाली खबर पब्लिश होते ही जिले के कुरखेड़ा स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय में खलबली मच गयी है। दिन भर वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कुंभलकर की इस कार्यप्रणाली की चर्चा कुरखेड़ा समेत समूचे गड़चिरोली जिले के वनविभाग में गूंजते रही। इस बीच बुधवार को दिनभर वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कुंभलकर ने अपने पति दीपक के बिना की कार्यालयीन कामकाज संभाला। हाथियों द्वारा मचाए गये उत्पात का सर्वेक्षण करने के लिए भी आरएफओ मैडम अपने कार्यालयीन टीम के साथ ही घटनास्थल पर पहुंची, जहां उनके पति मौजूद नहीं थे।
बता दें कि, वर्तमान में देसाईगंज वनविभाग का कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र जंगली हाथियांे के कारण संवदेनशील के रूप में पहचाने जाने लगा है। हाथी पिटेसुर, सिंदेसुर और चारभट्टी क्षेत्र में धान की फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। मंगलवार की रात को भी हाथियों ने पिटेसूर गांव परिसर के खेतों की धान फसलांे को नष्ट कर दिया। इस नुकसान का सर्वेक्षण करने पहली बार ही वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कुंभलकर अपने पति दीपक की गैरमौजूदगी में पहुंची। गौरतलब है कि, इसके पूर्व किसी भी सरकारी बैठक अथवा नुकसान के सर्वेक्षण के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीषा कुंभलकर अपने पति के साथ ही मौजूद रहती थी। लेकिन दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होते ही मैडम ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव कर दिया है। सरकारी कामकाज में यदि निजी व्यक्तियों, खासकर किसी अधिकारी के परिजन का अड़ंगा होता है तो शिकायतकर्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को दैनिक भास्कर ने उजागर करने का प्रयास किया है।
Created On :   20 Oct 2022 3:52 PM IST