दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने के आश्वासन की याद दिलाने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Signature campaign launched to remind assurance of giving two hundred units of electricity free
दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने के आश्वासन की याद दिलाने चलाया हस्ताक्षर अभियान
चंद्रपुर दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने के आश्वासन की याद दिलाने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  2019 के विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर विधानसभा की जनता को घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री देने का आश्वासन विधायक किशोर जोरगेवार ने अपने प्रचार में दिया था। आज वह जिस सरकार में है उनका मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री रहने के बावजूद चुनाव के दौरान आम नागरिकों काे दिए गए 200 यूनिट फ्री का आश्वासन भूल गए। इसे याद दिलाने चंद्रपुर शहर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड के नेतृत्व में चंद्रपुर शहर के गांधी चौक से जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इस हस्ताक्षर अभियान में युवक प्रदेश कार्याध्यक्ष नितीन भटारकर, विधानसभा अध्यक्ष सुनील काले, महिला अध्यक्ष शालिनी महाकुलकर, महिला कार्याध्यक्ष चारुशीला बारसागडे, युवक अध्यक्ष अभिनव देशपांडे,अल्पसंख्यक अध्यक्ष नौशाद सिद्दिकी, ओबीसी अध्यक्ष विपीन झाडे, विद्यार्थी  जिलाध्यक्ष सुजित उपरे, विधानसभा अध्यक्ष आकाश निराटवार, युवती अध्यक्ष अश्विनी तालापल्लीवार, विध्यार्थी अध्यक्ष कोमिल मडावी, महासचिव संभाजी खेवले, शहर उपाध्यक्ष कुमार पॉल, राहुल देवतले, निसार शेख, राहुल वाघ, माधुरी येरणे, हेमांगी बिस्वास, अक्षय सगदेव, मुन्ना तेमबुरकर, स्वाति दुर्गामवार, प्रतिन भांडवलकर, शालीक भोयर, नंदू जोगी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस हस्ताक्षर अभियान मंे शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक तथा विविध दल के नेताओं ने भाग लिया था।  इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान शहर के गांधी चौक से शुरू हाेकर चंद्रपुर शहर के विविध स्थल पर लिया जाएगा। चंद्रपुर शहर के सभी महाविद्यालय में यह हस्ताक्षर अभियान लेने की बात कहीं। 
 
 

Created On :   13 Oct 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story