शुभम को मिला भोपाल के मेडिकल कालेज में प्रवेश 

Shubham got admission in Bhopal Medical College
शुभम को मिला भोपाल के मेडिकल कालेज में प्रवेश 
पन्ना शुभम को मिला भोपाल के मेडिकल कालेज में प्रवेश 

 डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की अजयगढ तहसील के नस्बा ग्राम निवासी होनहार छात्र शुभम शाक्य पिता संतोष कुमार कोरी को महात्मा गांधी मेडिकल कालेज भोपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने हेतु प्रवेश प्राप्त हुआ है। वर्ष २०२२ में आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में शुभम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए  १९२३वीं स्टेट रैंक अर्जित की गई थी। होनहार छात्र शुभम का चयन गत वर्ष बीडीएस के लिए इन्दौर मे हुआ था किन्तु उन्होनें से वहां प्रवेश न लेकर मेडिकल में प्रवेश के लिए अपनी तैयारी जारी रखी और नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए फलस्वरूप भोपाल स्थित प्रतिष्ठित महात्मा गांधी मेडिकल कालेज में प्रवेश प्राप्त किया है शुभम ने केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में  अध्ययरत करते हुए कक्षा १०वीं तथा गुरूकुल पन्ना में  अध्ययन करते हुए हायर सेकण्डरी १२वीं की परीक्षा उच्चतम अंको के साथ उत्र्तीण की थी।

 

शुभम के मझले भाई भी मेडिकल की पढाई के लिए नीट परीक्षा में २०१९ में चयनित होकर शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज इन्दौर में अध्ययनरत है। बडे भाई संजय शाक्य द्वारा एनआईटी भोपाल से बीटेक की उपाधी प्राप्त करने के बाद आगे की पढाई कर रहे है। प्रदेश के उत्कृष्ट शासकीय मेडिकल कालेज मेंं प्रवेश प्राप्त होने पर पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस धीरज तिवारी गुड्डू,राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,द्वारा बधाई दी। प्रतिभाशाली शुभम के पिता संतोष कुमार कोरी हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंहपुर में उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं माता राजकुमारी कोरी माध्यमिक शाला भसूड़ा सिंहपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। छात्र के परिवार जनों बी.पी.कोरी प्रधान अध्यापक,विकास कुमारी कोरी शिक्षक,प्रवेश रमपुरिया शिक्षिका,कुलदीप शाक्य इंजीनियर आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायेंं दी है।

Created On :   22 Nov 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story