श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

Shri Ram Janmotsav Committee concludes meeting regarding preparations for Ram Navami
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
पन्ना श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा रामनवमीं की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में श्रीराम जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा का आयोजन बीते 15 वर्ष से लगातार किया जा रहा है। नवरात्रि के पर्व पर प्रत्येक दिन प्रभात फेरी एवं रामनवमीं के दिन निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर श्री रामजानकी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस वर्ष और बड़ा आयोजन हो और बड़ी शोभायात्रा निकाली जाए इसकी तैयारियों को लेकर बैठक में मंथन किया गया। बड़ी संख्या में इस बैठक में युवा वर्ग के लोग शामिल है जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में साज-सज्जा, बंधन द्वार, श्रीराम जानकी मंदिर में झांकी प्रत्येक दिन सुबह निकलने वाली शोभायात्रा, गीत संगीत और भजन सभी के आयोजित करने की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य तरुण पाठक ने बताया कि इस बैठक में 30 वर्ष से अधिक उम्र के भक्तों को और ज्यादा जोडऩे को के प्रयास किए जाएंगे क्योंकि इस आयोजन में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग शामिल होते हैं लेकिन समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि अधिक उम्र के लोग एवं नगर के बुद्धिजीवियों को जोडऩे के प्रयास किए जाएं और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित किया जाए। इसको लेकर जिला प्रशासन की सहायता ली जाएगी।

इस आयोजन में सभी वर्ग और उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। आयोजन समिति के एक अन्य सदस्य देवेंद्र यादव उर्फ  बबलू ने बताया कि प्रत्येक घर चैत्र प्रतिपदा के दिन ही भगवा ध्वज फहराया जाए इसको लेकर समिति के सदस्यों ने जोर दिया है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति का प्रयास रहेगा कि नगर के प्रत्येक घर में नवरात्रि के प्रथम दिवस ही भगवा फहराया इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और हमारी समिति प्रयास कर रही है कि भगवान राम की भक्ति साधना में नगर का माहौल भक्ति में हो इसके लिए हम निरंतर प्रत्येक भक्तों से संपर्क करेंगे। आयोजन समिति ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि अपने घर में भगवा ध्वज फहरायें और रामनवमीं पर निकलने वाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाएं। 

Created On :   17 March 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story