मनपा अधिकारी नरेंद्र वानखडे व चव्हाण को "कारण बताओ' नोटिस

Show cause notice to municipal officials Narendra Wankhade and Chavan
मनपा अधिकारी नरेंद्र वानखडे व चव्हाण को "कारण बताओ' नोटिस
मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी मामला मनपा अधिकारी नरेंद्र वानखडे व चव्हाण को "कारण बताओ' नोटिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  लगभग चार साल पहले अमरावती-मनपा द्वारा खरीदी किए गए मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी मामले में हुए घोटाले की विभागीय जांच पूर्ण होने के बाद निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने   मनपा के तत्कालीन उपायुक्त नरेंद्र वानखडे व तत्कालीन अग्निशमन दल प्रमुख भरतसिंग चव्हाण को शोकॉज नोटिस दिया है। 10 दिन के भीतर उन्हें नोटिस का जवाब देने के सख्त निर्देश देने के कारण मनपा के इन दो अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है। 

जानकारी के अनुसार अमरावती मनपा के दमकल विभाग अंतर्गत 2018 में 2 करोड़ 5 लाख रुपए का मल्टीयूटीलिटी रेस्क्यू वैन खरीदी की थी। मनपा के अधिकारियों ने 17  दिसंबर 2018 को वाहन खरीदी किया और 19 दिसंबर को नकद राशि संबंधित कंपनी के खाते में जमा की थी। एक साथ 2 करोड़  रुपए की रकम नकद स्वरूप दिए जाने से मल्टीयूटीलिटी वाहन खरीदी का मामला मनपा में विवाद का विषय बना था। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद आमसभा में भी कुछ नगरसेवकों ने यह मुद्दा उठाया था। तब तत्कालीन मनपा आयुक्त संजय निपाणे ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एम.जी. कुबडे की अध्यक्षता में जांच समिति स्थापना की थी। एम.जी. कुबडे ने इस मामले में विस्तृत जांच की। जिस कीमत में मल्टीयूटीलिटी वाहन खरीदी किया। उस कीमत में तीन वाहन मनपा खरीदी कर सकती थी।

इस वाहन में जो सामग्री लगाई गई उसकी कीमत काफी ज्यादा लगाई गई। ऐसा जांच में सामने आने पर मनपा के तत्कालीन उपायुक्त नरेंद्र वानखडे और अग्निशमन दल प्रमुख भरतसिंग चव्हाण को दोषी ठहराया गया था। उसके बाद दोषी पाए गए अधिकारियों की विभागीय जांच करने का प्रस्ताव उस समय आमसभा मेंं पारित किया था। इस कारण सेवानिवृत्त उप सचिव बी.एस. तायडे ने इस मामले की विभागीय जांच की। जिसकी रिपोर्ट हालही में मनपा आयुक्त को भेजी गई थी। जिस पर निगमायुक्त ने इन दोनों अधिकारियों के इक्रिमेंट बाद करने के साथ ही घोटाले के फर्क की रकम वानखडे के वेतन से और भरतसिंग चव्हाण से क्यों न वसूली जाए इस तरह का प्रश्न उपस्थित कर दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
 

Created On :   28 Feb 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story