- Home
- /
- पुलिस बंदोबस्त में हटाई गईं फुटपाथ...
पुलिस बंदोबस्त में हटाई गईं फुटपाथ पर लगनेवाली दुकानें
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के आजाद गार्डन परिसर में लगनेवाले संडे मार्केट के बाहर फुटपाथ पर लगनेवाली दुकानों को रविवार को मनपा के अतिक्रमण विभाग के दस्ते ने पुलिस बंदोबस्त में हटाया। पिछले रविवार 5 जून की शाम के समय फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर पुराने व नए व्यवसायियों का आपास में ही विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने के चलते तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। इस कारण कस्तूरबा मार्ग पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम लगा था। स्थानीय विक्रेताओं की सूझबूझ से मामला शांत हो गया। भविष्य में यह समस्या जी का जंजाल न बने, इसके लिए रविवार 12 जून को प्रशासन द्वारा उक्त कदम उठाया गया।
गौरतलब है कि, काफी विवादों के बाद संडे मार्केट के व्यवसायियों को दुकान लगाने के लिए हिंदी सिटी व आजाद गार्डन के बीच की सड़क जगह के रूप में दी गई। पिछले कुछ वर्षों से रविवार के दिन दैनंदिन जीवन उपयोगी सामानों बाजार लगता है। "संडे मार्केट" के नाम से प्रसिद्ध इस बजार में नागरिकों की भीड़ को देखते हुए चंद्रपुर मनपा एवं शहर पुलिस विभाग ने दुकानदारों के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। मार्केट के दुकानदार इन नियमों का पालन करते हुए हर सप्ताह दुकानें लगाते हैं लेकिन जिन्हंे मार्केट परिसर में जगह नहीं मिल पाई| ऐसे लोग कस्तूरबा गांधी मार्ग पर आजाद बगीचा के किनारे फुटपाट पर दुकानें लगाते हैं, जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इसके लिए प्रशासन संडे मार्केट एसोसिएशन को हिदायत देते रहती हैं, जिसके चलते आज 5 जून को मार्केट के प्रतिनिधियों ने फुटपाथ लगीं दुकानों को हटाने के लिए कहा। तब विवाद हुआ था। ऐसे में रविवार 12 जून को एक घंटे पहले दुकान हटाने की सूचना दी गई। इसके बाद 5 बजे से दुकानें हटाना शुरू हुआ।
Created On :   13 Jun 2022 4:14 PM IST