जलका जगताप-विरुल मार्ग का काम शिवसेना ने करवाया बंद

Shivsena stopped the work of Jalka Jagtap-Virul road
जलका जगताप-विरुल मार्ग का काम शिवसेना ने करवाया बंद
काम निकृष्ट दर्जे का होने का आरोप  जलका जगताप-विरुल मार्ग का काम शिवसेना ने करवाया बंद

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। चांदुर रेलवे तहसील के जलका जगताप से विरुल रोंघे इस रास्ते का शुरू रहनेवाला काम निकृष्ट दर्जे का होने का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने ग्रामपंचायत सदस्य कौस्तुभ खेरडे के नेतृत्व में काम बंद करवाया।  9 अक्टूबर को जलका से विरुल रोड का काम काफी खराब पध्दति से शुरू था। इस काम पर गड्‌ढा खोदकर 80 एमएम की गिट्‌टी न डालते हुए काम निकृष्ठ दर्जे का किए जाने की बात शिवसेना के जलका स्थित ग्रामपंचायत सदस्य कौस्तुब खेरडे, गजानन भर्डे व शिवसेना उप शाखा प्रमुख अमोल गजभे के निदर्शन में आई। उन्होंने तत्काल यह शुरू रहनेवाला काम बंद करने लगाया। उसके बाद ठेकेदार के सुपरवाईजर ने काम का सभी साहित्य और गाडियां विरुल में ले जाते समय कौस्तुभ खेरडे ने विरुल के सामाजिक कार्यकर्ता चिंटु रोंघे के साथ संपर्क किया और यह बात उन्हें बताई। पश्चात विरुल के सरपंच रुपेश गुल्हाने, उपसरपंच गोपाल मांडुलकर ने रास्ते पर आकर दूसरी ओर से काम बंद करवाया। 

 


 

Created On :   11 Oct 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story