- Home
- /
- गैर छत्तीसगढिय़ों के खिलाफ अभियान...
गैर छत्तीसगढिय़ों के खिलाफ अभियान चलाएगी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, रायपुर। शिवसेना मुंबई की तरह छत्तीसगढ़ में भी जल्द स्थानीय और बाहरी लोगों के मुद्दे को लेकर बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है। इसे लेकर पार्टी की स्थानीय इकाई ने बाहरी लोगों को लेकर एक पत्र जारी किया है। इसके अलावा धर्मांतरण सहित अन्य कई मुद्दों पर भी उसकी सडक़ पर उतरने की तैयारी है। शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख आनंद सिंह मल्होत्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया, उद्धव बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना द्वारा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने का भी अभियान चलाया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान में शिवसेना ने कहा है- मुंबई से मिले निर्देशों के बाद अब पूरे प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ आन्दोलन होंगे। प्रशासन और आम लोगों को जानकारी दी जाएगी। जो भी जाति समाज के लोग हिन्दू धर्म को छोडक़र अन्य धर्मों में गए हैं उन्हें हिन्दू धर्म में वापस लाने के अभियान होंगे। जो लोग शिवसेना के नाम पर लोगों को धमकाते हैं ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत करेंगे।
खड़ा हो सकता है सियासी बखेड़ा
शिवसेना द्वारा बाहरी लोगों के लिए जो पत्र जारी किया गया है उस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है। दरअसल, जारी पत्र में लिखा गया है कि,शिवसेना ने महाराष्ट्र में जिस तर्ज पर बाहरी लोगों को भगाने के लिए नारा दिया था ‘बजाओ पुंगी और भगाओ लुंगी’, उसी तरीके से छत्तीसगढ़ शिवसेना छत्तीसगढिया लोगों के मान-सम्मान और उनके हक अधिकार, संस्कृति, सभ्यता और खानपान, रहन-सहन की रक्षा करने के लिए गांव-गांव में संरक्षण के लिए अभियान चलाएगी। आनंद सिंह के अनुसार, सरकार के नियम के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी की जो परिभाषा दी गई है उसके तहत ही यह अभियान चलाया जाएगा।
Created On :   9 Dec 2022 3:05 PM GMT