शिवसेना ने विधायकों के घर जाकर व्हिप देना शुरू किया  

Shiv Sena started giving whip at mlas house
शिवसेना ने विधायकों के घर जाकर व्हिप देना शुरू किया  
नांदेड शिवसेना ने विधायकों के घर जाकर व्हिप देना शुरू किया  

डिजिटल डेस्क, नांदेड । राज्य में जारी राजनीतिक घटनाक्रम और बागी विधायकों के लिए शिवसेना ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार 22 जून को शाम 5 बजे शिवसेना विधायक दल की आपात बैठक बुलाई गई । इस बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों को व्हिप दिया जा रहा है। नांदेड़ के विधायक बालाजी कल्याणकर को भी हाजिर होने के लिए व्हिप दिया गया है। साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। ऐसे में शिवसेना के कई विधायक एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए। जिससे शिवसेना के लिए दुविधा पैदा हो गई। ऐसे में बागियों को वापस शिवसेना में बुलाने और पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के लिए शिवसेना विधायक दल की बैठक बुधवार को शाम 5 बजे "वर्षा" बंगले पर बुलाई गई है।

पार्टी द्वारा जारी किए गए व्हिप में यह भी कहा गया है कि विधायकों को बैठक में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही महत्वपूर्ण कार्य का लिखित प्रमाण प्रस्तुत किए बिना अनुपस्थित नहीं हो सकते। शिवसेना प्रमुख सुनील प्रभु इन्होने व्हिप दे रहे हैं। शिवसेना जिला प्रमुख दत्ता पाटिल कोकाटे, उमेश मुंडे और आनंदराव बोंढारकर और जिला समन्वयक धोंडू पाटिल विधायक कल्याणकर के आवास पर गए और विधायक बालाजी कल्याणकर को व्हिप देने की कोशिश की। देखा गया कि विधायक बालाजी कल्याणकर घर पर नहीं थे। जिलाध्यक्ष ने विधायक बालाजी कल्याणकर की पत्नी संध्या बालाजी कल्याणकर से मोबाइल फोन पर संपर्क किया और अधिक जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि विधायक बालाजी कल्याणकर की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए विधायक बालाजी कल्याणकर के संपर्क कार्यालय और उनके भतीजे को व्हीप सौंप दिया गया है। विधायक कल्याणकर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में हैं, इसलिए ऐसा लग रहा है कि वह शाम 5 बजे बैठक में शामिल नहीं होंगे। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो सकती है।

Created On :   23 Jun 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story