शिवसेना नेता ठाड़ेश्वर महावर गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Shiv Sena leader Thadeshwar Mahawar arrested, sent to jail
शिवसेना नेता ठाड़ेश्वर महावर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
शिवसेना नेता ठाड़ेश्वर महावर गिरफ्तार, जेल भेजा गया



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर में दीवार तोडऩे की बात को लेकर हुए विवाद के चलते मंगलवार की शाम शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद ठाड़ेश्वर महावर व तीन अन्य साथियों ने मिलकर पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर शिवसेना नेता व उसके साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहाँ से सभी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद शिवसेना नेता ने तबियब बिगडऩे की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने उनका विक्टोरिया में मेडिकल चैकअप कराया था।
इस संबंध में टीआई सरिका पांडे ने बताया कि दीवार तोडऩे की बात को लेकर शिवसेना नेता का पड़ोसी शुभम पारिख से विवाद हुआ था, जिसके बाद ठाड़ेशवर व उसके साथी गुरुदयाल, रंजीत व अमित ने शुभम पारिख पर सब्बल से हमला कर दिया था। इस मामले में ठाड़ेश्वर महावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने पर शिवसैनिकों ने बीती रात थाने में हंगामा किया था, जिसके बाद थाने में अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। बुधवार को अतिरिक्त बल की मौजूदगी में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।

Created On :   21 April 2021 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story