- Home
- /
- शिवसैनिकों ने चप्पल दिखाकर किया...
शिवसैनिकों ने चप्पल दिखाकर किया राज्यपाल कोश्यारी का विरोध
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती दौरे पर शनिवार को पहुंचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को शिवसैनिकों ने आक्रामक होकर चप्पल दिखाते हुए विरोध किया। जहां पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं को डिटेन किया है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा महापुरुषों को लेकर बयान दिया था। जिस पर राज्य में शिवसैनिकों द्वारा विरोध जताया जा रहा था। इसी तरह शनिवार को अमरावती दौरे पर पहुंचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल डॉ पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय व विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी के सभागृह में सीमावर्ती जिलों से अवैध परिवहन, मानव तस्करी, गौवंश तस्करी सहित अन्य समस्याओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद राज्यपाल कोश्यारी का काफिला जैसे ही बाहर निकला तपोवन मुख्य द्वार पर खड़े शिवसैनिक कार्यकर्ता आक्रामक हुए और दोनों हाथों में चप्पल लेकर राज्यपाल के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। इस समय चौराहे पर माैजूद पुलिस ने तुरंत शिवसेना के 7 से 8 कार्यकर्ताओं को डिटेन कर गाडगेनगर पुलिस थाने में नजरकैद किया है।
Created On :   24 Dec 2022 1:49 PM IST