Coronavirus: भक्तों और साईं के बीच कोरोना की दीवार,अनिश्चितकाल के लिए साईं मंदिर रहेगा बंद

Shirdi saibaba temple will close in wake of coronavirus outbreak
Coronavirus: भक्तों और साईं के बीच कोरोना की दीवार,अनिश्चितकाल के लिए साईं मंदिर रहेगा बंद
Coronavirus: भक्तों और साईं के बीच कोरोना की दीवार,अनिश्चितकाल के लिए साईं मंदिर रहेगा बंद

डिजिटल डेस्क, शिर्डी। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Corona Virus) ने आतंक मचा रखा है। वायरस से मरने वालों का आकंड़ा सात हजार के पास पहुंच गया है। भारत में भी कोरोना वायरस ने 126 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं वायरस अब भक्तों और साईं के बीच दीवार बन रही है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक शिर्डी साईंबाबा मंदिर (Shirdi Saibaba Temple) दर्शन के लिए आज से बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि रोजाना पूजा-अर्चना जारी रहेगी। इसके साथ ही साई प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद रहेंगे। 

ताजमहल भी बंद
विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का 21 मार्च से आयोजित होने वाला वार्षिक उर्स इस साल नहीं होगा। शहर में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारकों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इतिहास में यह पहला मौका है, जब सलाना उर्स नहीं आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय उर्स में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। चढ़ाई जाने वाली 365 मीटर लंबी चादर पर काम शुरू हो गया था।

 

Created On :   17 March 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story