शिर्डी-पुरी एक्स. से पर्स मोबाइल ले भागा चोर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर से निकली एक एक्सप्रेस ट्रेन में चोर महिला यात्री का मोबाइल व पर्स छीनकर भाग गया। महिला ने तिरोडा स्टेशन पर चैन पुलिंग कर बवाल किया। दपूम रेलवे नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने जानकारी मिलते ही इसकी सूचना आगे तुमसर आरपीएफ को दी। जिसके बाद 3 अलग-अलग टीमें बनाकर मात्र डेढ़ घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया गया।
तीन टीमें गठित की गईं : मध्यरात्रि ट्रेन संख्या-20858 शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस के कोच एस-2 में यात्री एम. थक्कर (39), निवासी भुवनेश्वर शिर्डी से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुईं थीं। इस दौरान पहले से नजर रखे बैठे आरोपी राहुल यादव, निवासी पचमढ़ी ने सिग्नल नहीं मिलने पर गाड़ी की रफ्तार धीमी होते ही उसने महिला यात्री का पर्स एवं मोबाइल फोन झपटा और चलती ट्रेन से छलांग लगाकर भाग गया। ट्रेन बीच में कहीं नहीं रूकने पर रेलवे स्टेशन तिरोडा में महिला यात्री ने चोरी को लेकर बवाल किया। जिसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी पंकज चुघ के मार्गदर्शन में तुमसर थाने के उप-निरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं और चोर की कोज में तीनों टीमों को रवाना कर दिया गया।
नाले में गिरते ही सिपाहियों ने दबोचा : एक टीम हाईवे की ओर गई थी, जहां आरोपी पैदल जाते हुए नजर आया। उसे रोकने पर वह भागने लगा। इस दौरान अंधेरा होने के कराण आरोपी नाले में गिर गया। पीछे-पीछे आरपीएफ के कुछ सिपाही भी नाले में गिर गए, लेकिन उन्होंने पीछा नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया। उससे पर्स व मोबाइल बरामद किया।
Created On :   18 April 2023 1:19 PM IST