शिंदे-फडणवीस सरकार ने खोली बेलोरा एयरपोर्ट टर्मिनल की राह

Shinde-Fadnavis government opened the way for Belora airport terminal
शिंदे-फडणवीस सरकार ने खोली बेलोरा एयरपोर्ट टर्मिनल की राह
122 करोड़ की निधि मंजूर शिंदे-फडणवीस सरकार ने खोली बेलोरा एयरपोर्ट टर्मिनल की राह

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बेलोरा विमानतल विमानतल के टर्मिनल को 122 करोड़ रुपए की निधि मंजूर होने के साथ ही श्रेय लेने की होड़ भी लग गई है। गुरुवार को पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने निधि को लेकर खुद के प्रयासों को सफल बताया थ। मामले को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर का नाम लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया और उनके द्वारा किए जा रहे वादे झूठे हैं।
उल्लेखनीय है कि नागपुर में चल रहे अधिवेशन के दौरान राज्य सरकार ने बेलोरा विमानतल हेतु 122 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की। इस पर पूर्व पालकमंत्री ठाकुर ने गुरुवार को अपने प्रयासों को सफलता बताया। मामले पर राज्यसभा सांसद डॉ. बोंडे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व पालकमंत्री ठाकुर ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य नहीं किए। उनके द्वारा झूठे वादे किए जा रहे हैं। डॉ. बोंडे ने बेलोरा विमानतल हेतु 122 करोड़ रुपए की निधि मंजूर करवाने कई वर्षों से लंबित पड़े विमानतल के कार्य को जल्द ही गति मिलेगी। जिससे अब विमानतल से जल्द ही विमानों की उड़ाने भरने की आशा है। विमानतल पर रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा किया जा सकता है जिससे विमानतल टर्मिनल का मार्ग खुलता दिख रहा है। राज्य सरकार ने जल्द ही बेलोरा विमानतल के कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी जारी करने से जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। इस पर राज्यसभा सांसद डॉ. बोंडे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आभार जताया।
 

Created On :   24 Dec 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story