भंडारा की 17 में से 11 ग्राम पंचायतों पर शिंदे गुट का दबदबा

Shinde faction dominates 11 out of 17 gram panchayats of Bhandara
भंडारा की 17 में से 11 ग्राम पंचायतों पर शिंदे गुट का दबदबा
चुनाव भंडारा की 17 में से 11 ग्राम पंचायतों पर शिंदे गुट का दबदबा

डिजिटल डेस्क, भंडारा।  भंडारा जिले के कुल 19 ग्राम पंचायतों के चुनाव नतीजे घोषित हुए। इसमें भंडारा तहसील के कुल 17 ग्राम पंचायतों में से 11 ग्राम पंचायत पर शिवसेना के शिंदे गुट समर्थित विधायक भोंडेकर गुट के सरपंच विजयी हुए हंै। वहीं अन्य 6 ग्राम पंचायतों पर भाजपा, कांग्रेस तथा राकांपा समर्थित पैनलों ने जीत हासिल की है, तो तुमसर तहसील के डोंगरी बु. ग्राम पंचायत पर कांग्रेस समर्थित सरपंच ने तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साकोली विधानसभा क्षेत्र में आनेवाली सिरेगांवटोला ग्राम पंचायत में भाजपा समर्थित पैनल का परचम लहराया है। 

बता दें कि ग्रामपंचायत चुनावों में स्पष्ट रूप से किसी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं होते है, पर विविध राजनीतिक पार्टियों के समर्थन के आधार पर पैनल चुनाव जीतते है। ऐसे में शिवसेना के शिंदे गुट को समर्थन देनेवाले विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने दावा किया है कि तहसील की 17 ग्रामपंचायतों में से 11 में उनके समर्थन वाली पैनलों ने जीत हासिल की है। वहीं साकोली तहसील में भाजपा समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार रोहित संग्रामे सहित पैनल विजयी रहा है।  उसी तरह तुमसर तहसील के डोंगरी बुज. ग्रामपंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जागृति प्रफुल बिसने ने भाजपा, राकांपा के उम्मीदवार को पराजित कर जीत हासिल की है।  इसी तरह भोजापुर एवं टेकेपार इन दो ग्रामपंचायत पर शिंदे गुट के समर्थित सरपंच उम्मीदवार एवं संपूर्ण पैनल विजयी हुआ है। इसमें सरपंच पद के उम्मीदवारों में राजेदहेगांव की स्वाति रत्नदीप हुमने, खराडी की आशा संजय हिवसे, पिपरी के देवदास ठवकर, ग्राम संगम की शारदा मेस्राम, केसलवाडा की आशु वंजारी, खैरी सलीता के जयदेव गंथाडे, टेकेपार की प्रियंका दिनेश कुंभलकर, गोसीखुर्द के आशीष माटे, भोजापुर के सीमा जयेंद्र मेश्राम, खमाटा की रूपाली रंजीत भेदे, इटगांव की श्रीमती कविता सोमनाथ चौधरी विजयी हुए है। इसी तरह ग्रामपंचायत केसलवाडा के प्रभाग क्रमांक तीन में अनुसूचित जाति-जमाती गुट से हस्तीप नारनवरे विजयी हुए है। बता दें कि संपूर्ण 17 ग्रामपंचायत से कुल 137 सदस्य चुनाव मैदान में थे। जिनमें से 80 विजयी हुए। उपरोक्त विजयी उम्मीदावरों ने अपनी जीत का श्रेय विधायक नरेंद्र भोंडेकर, जिला प्रमुख अनिल गायधने, उप जिला प्रमुख सुरेश धुर्वे, तहसील प्रमुख राजेश सार्वे, शहर प्रमुख मनोज साकोरे को दिया। 
 

Created On :   18 Oct 2022 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story