- Home
- /
- शिंदे व फडणवीस सरकार का बच्चू कडू...
शिंदे व फडणवीस सरकार का बच्चू कडू को एक और तोहफा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले दिनों राज्य के मंत्रिमंडल में समावेश नहीं किए जाने से नाराज रहनेवाले अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू को राज्य की िशंदे और फडणवीस सरकार की ओर से विकास निधि के रूप में बड़े ताेहफे मिल रहे हैं। मंगलवार 29 नवंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अचलपुर तहसील के वासनी बु. परिसर में बननेवाले वासनी मध्यम प्रकल्प के 826 करोड़ के खर्च को संशोधित मंजूरी प्रदान की गई। यह प्रकल्प बनने के बाद 4 हजार 317 हेक्टेयर खेत जमीन लाभान्वित होगी। जानकारी के अनुसार जिले के अचलपुर तहसील के वासनी बु. परिसर में नया प्रकल्प तैयार हो रहा है।
फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत को ध्यान में रखकर यह क्षेत्र सिंचाई से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से सरकार ने अनुशेष कार्यक्रम अंतर्गत वासनी मध्यम प्रकल्प हाथों में लिया है। इस तरह की जानकारी ऊर्ध्व वर्धा प्रकल्प मंडल के अधीक्षक अभियंता आर. बी. लांडेकर ने दी। सितंबर 2008 में प्रत्यक्ष काम की शुरुआत किए गए वासनी प्रकल्प के काम को 2007 में 102.81 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दी गई। 20.35 मीटर ऊंचे रहनेवाले इस जलाशय की लंबाई 2100 मीटर है। 12 बाय मीटर के वक्राकार दरवाजे इस जलाशय के लिए प्रस्तावित है। इस जलाशय के निकासी की लंबाई 146 मीटर है। प्रकल्प की जलसंग्रह क्षमता 22.591 दलघमी है। इससे अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव आदि तहसील के कुल 22 गांव के 4 हजार 317 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इस प्रकल्प का जलसंग्रह प्रमुखता से 456 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा। प्रकल्प के डूब क्षेत्र जलाशय के लिए 531 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। 129 हेक्टेयर जमीन खरीदी कर संपादित की गई है। शेष भूसंपादन आगामी वर्ष होगा।
Created On :   30 Nov 2022 2:21 PM IST