मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वालों की शामत, 66 आरोपी गिरफ्तार

Shamat of those who sell and consume drugs, 66 accused arrested
मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वालों की शामत, 66 आरोपी गिरफ्तार
नागपुर मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वालों की शामत, 66 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का प्रयास शुरू है।   क्राइम ब्रांच पुलिस के अलग-अलग दस्तों ने शहरभर में विविध स्थानों पर कार्रवाई कर 66 लोगों को धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों में मादक पदार्थ बेचने और उसका सेवन करने वालों का समावेश है। क्राइम ब्रांच के उपायुक्त का पदभार संभालते ही चिन्मय पंडित की यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जो एक ही दिन में की गई। शाम 6 से रात 12 बजे के बीच शहर के 33 थानांतर्गत मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वालों के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया गया।   इस अभियान में मादक पदार्थ विरोधी दस्ते, क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 1 से 5 और  विशेष दस्ते ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों में मुकेश उर्फ पापा तिवारी, शेख जमील, मामा उर्फ इस्माइल शेख जब्बार, तुषाल  युवराज काली, अभिषेक केशव गौर, मो. अब्दुल मो. अजीज सहित अन्य आरोपियों का समावेश है। पुलिस ने 51 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 5 मामले मादक पदार्थ विक्रेताओं व  46 मामले मादक पदार्थ खाने वालों से जुड़े हैं। कार्रवाई के दौरान 1 लाख 11 हजार 422 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार,  सह. पुलिस आयुक्त अस्वति दोर्जे के निर्देश पर  अपर पुलिस आयुक्त (अपराध)  सुनील फुलारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखेगी पुलिस : वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई जारी रहेगी। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ निरीक्षक सरीन दुर्गे के मोबाइल नंबर 9422942100 पर मादक पदार्थ से जुड़ी कोई भी जानकारी  नागरिक दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम व पता पुलिस गुप्त रखेगी।

 

Created On :   27 Oct 2021 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story