कोरोना मरीजों के लिए शाहरुख खान ने दी अपनी चार मंजिला इमारत

Shahrukh Khan gave his four-story building for Corona patients
कोरोना मरीजों के लिए शाहरुख खान ने दी अपनी चार मंजिला इमारत
कोरोना मरीजों के लिए शाहरुख खान ने दी अपनी चार मंजिला इमारत

डिजिटल डेस्क,  मुंबई।  कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हर कोई किसी न किसी रुप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपने चार मंजिला निजी कार्यालय को मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को सौंप दिया है। मुंबई मनपा क्वांरटाइन सेंटर के लिए इसका इस्तेमाल करेगी। मुंबई मनपा ने इसके लिए ट्विटर शाहरुख खान और गौरी खान का आभार माना है। 

वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता खान ने कोरोना के चलते प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा कई सरकारी वैद्यकीय संस्थानों को आर्थिक मदद की है, लेकिन उनके मुताबिक कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए आर्थिक मदद पर्याप्त नहीं है इसलिए उन्होंने महानगरपालिका के लिए अपना चार मंजिला निजी कार्यालय खोल दिया है।कोरोना के इलाज के लिए पैसे के साथ-साथ जगह की भी जरूरत पड़ रही है। क्योंकि इसके मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाना पड़ता है और संदिग्धों को क्वांरटाइन (अलग-थलग) मे रखना पड़ता है। गौरतलब है कि अब तक कई बॉलीवुड के कलाकारो ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान दिया है।  

Created On :   4 April 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story