लाडली बहना योजना के पंंजीयन में शाहनगर जपं सबसे आगे
डिजिटल डेस्क,शाहनगर नि.प्र.। जिले में शासन की लाडली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के आवेदन फार्मों के पंजीयन का कार्य दिनांक २५ मार्च से प्रारंभ हो चुका है। जिले में दिनांक २९ मार्च २०२३ तक पंजीकृत आवेदनों की आनलाईन रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जिले में कुल ७७२१ आवेदनों का ऑनलाईन पंजीयन शाम ०४ बजे तक किया जा चुका है। पंजीयन की निकायवार स्थिति में शाहनगर जनपद पंचायत जिसके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में कुल १७८८ आनलाईन आवेदन पंजीकृत हुए हैं सबसे आगे हैं। जिले में आनलाईन आवेदनों को लेकर दिनांक २९ मार्च २०२३ को शाम ०४ बजे की उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत ११८८, अजयगढ जपं ४६४, पन्ना जपं ७३१, पवई जपं ७५८ आनलाईन आवेदन पंजीकृत हुए हैं। वहीं नगरीय निकायों में पन्ना नगर पालिका में १०९२, अजयगढ नगर परिषद में १८६, नगर परिषद अमानगंज में १७२, देवेन्द्रनगर में २०५, गुनौर में ३३४, ककरहटी में १५८ व पवई में १४५ आवेदन पंजीकृत हुए हैं।
Created On :   30 March 2023 11:31 AM IST