राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन 

Seven-day camp of National Service Scheme ends
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन 
पन्ना राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत की मानस स्थली में 26 फरवरी से चल रहे सात दिवसीय शिविर का 4 मार्च को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वनमंडल अधिकारी पुनीत सोनकर ने अपने वक्तव्य द्वारा शिविर स्वयंसेवकों राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कार्य करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रो ने स्वयंसेवकों को अपने उद्बोधन में बताया कि एक स्वयं सेवक सामान्य छात्रों से अधिक अनुशासित रहकर समाज की परेशानियां दूर करने में विभिन्न अवसरों में कार्य करते हैं और इस प्रकार वे देश सेवा के माध्यम से देश निर्माण के कार्य में संलग्न रहते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एच.एस. शर्मा ने बताया कि सेवक का स्थान स्वामी से उच्च होता है राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा शब्द जुड़ा है स्वयंसेवकों का स्थान समाज में सबसे उच्च है उन्होंने दशरथ मांझी का उदाहरण देते हुए कहा कि एक स्वयंसेवक हमेशा समाज सेवा के लिए जागृत व तत्पर रहता है। कार्यक्रम में पहँुचे  हुए डॉ. एस.एस. राठौर, डॉ. उषा मिश्रा एवं डॉ. पी.पी. मिश्रा ने स्वयंसेवकों को शिविर के माध्यम से सीखे गए विभिन्न कौशल एवं अनुभव जीवन में उतार कर विभिन्न कार्यों के माध्यम से देश सेवा हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने समापन समारोह में पहँुचे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने छत्रसाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रगति के लिए प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा एवं रासेयो के जिला संगठक डॉ. एस.पी.एस. परमार के योगदान पर सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। स्वयंसेवकों के एक प्लाटून ने परेड द्वारा अतिथियों को सलामी दी तथा स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यो पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुतीकरण के साथ ही स्वागत गीत राष्ट्रीय सेवा योजना गान एवं प्रेरक गीत गाने एकल व समूह में प्रस्तुत किया गया। एनएसएस वालंटियर प्रियंका गोस्वामी, प्रकृति राय तथा जय हिंद सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परबंदा एवं समीक्षा सिसोदिया ने शिविर के समापन समारोह में पहँुचे  हुए अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना से डॉ. पुष्कर सिंह, धर्मेंद्र यादव, डॉ. पीयूषा शर्मा, डॉ. अरविंद मंडेलिया, डॉ. पुष्पराज चौरसिया, डॉ. वरदानी, मनोज गौड, मानस स्थली के ट्रस्टी बजरंग तिवारी, लक्ष्मीपुर पंचायत के सचिव सहित अनेक ग्रामीणजन व स्वयंसेवक शामिल रहे। 

Created On :   6 March 2023 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story