श्वानों को दौड़ाकर जंगली शूकर का किया शिकार
नगर संवाददाता, सिवनी। वन विकास निगम की केवलारी रेंज के खैरी गांव में जंगली शूकर के शिकार के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। परिक्षेत्र अधिकारी एसके बनवाले ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि खैरी गांव में कुछ लोगों ने जंगली शूकर का शिकार किया है। टीम बनाकर जांच की गई तो पांच आरोपी पकड़ में आए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जंगल में जंगली सूकर का शिकार पालतु श्वानों के जरिए किया था। श्वानों को शूकर के पीछे दौड़ा दिया जहां पर शूकर के कीचड़ में फंसने के बाद डंडे से पीट पीटकर उसे मार दिया। इसके बाद उसका मांस पकाकर खाने की तैयारी कर रहे थे।
इन पर प्रकरण दर्ज
खैरी निवासी फू लसिंह पिता ज्ञानसिंह ,फेकनलाल,अखिलेश पिता अंतलाल,हरिचंद पिता सोमल और लालबर्रा निवासी दिनेश पिता वीरसिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से शूकर कच्चा और पका हुआ मांस जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी एसके जम्भारे एचएल दाहिया ,केआर चीचले, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एससी वरकड़े ,बीपी झारिया , निधि धुर्वे, वनरक्षक बीएल आर्मो ,गिरधर, गनेश, गोविंद, मेहतलाल, यादोराव आदि शमिल रहे।
Created On :   4 April 2023 10:38 PM IST