- Home
- /
- घूस लेते सहयोगी संग फंसा तहसील...
घूस लेते सहयोगी संग फंसा तहसील कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सहायक परिवहन अधिकारी स्वप्निल माने और उसके सहयोगी को 17,600 रुपए की रिश्वत लेेते पकड़े जाने के दूसरे ही दिन राजस्व विभाग का दामन कलंकित हो गया। जमीन बंटवारे के अनुसार पंजीयन कराने के लिए तहसीलदार का आदेश दिलाने के लिए 70 हजार रु घूस स्वीकारते समय औरंगाबाद तहसील कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप हरिभाऊ आखरे (49, तहसील कार्यालय, औरंगाबाद) और उसके सहयोगी एवं निजी व्यक्ति योगेश कैलास लिंगायत (30, पैठण गेट) को जालना एसीबी यूनिट ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। विशेष है कि दोनों आरोपियों काे आखरे के कार्यालय में ही पंचों के समक्ष बेड़ियां पहनाई गईं।
बढ़ते लालच से बिगड़ा मामला
शिकायतकर्ता के चिकलथाना शिवार गुट नं. 459/1 में 303 वर्ग मीटर जमीन खरीदने के बाद बंटवारा पत्र के अाधार पर उसका पंजीयन कराना जरूरी था। इसके लिए तहसीलदार से आदेश प्राप्त करने के लिए लिपिक आखरे आैर उसके सहयोगी लिंगायत ने पहले 55 हजार रुपए और बाद में 70 हजार रुपए की घूस मांगी। इस तरह पैसों की डिमांड बढ़ने से परेशान हुए शिकायतकर्ता ने इस पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक दस्ते की जालना यूिनट में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार पड़ताल करने पर दोनों आरोपियों के रिश्वत मांगने का खुलासा हुआ। इसके चलते एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल खाड़े के मार्गदर्शन में जालना यूनिट के पुलिस अमलदार मनोहर खंडागले, गणेश चेके, जावेद शेख, प्रवीण खंदारे आदि ने की।
Created On :   14 July 2021 10:06 AM IST