अधिक दामों में गर्भपात की गोलियां बेचना पड़ा महंगा 

Selling abortion pills at higher prices had to be expensive
अधिक दामों में गर्भपात की गोलियां बेचना पड़ा महंगा 
मेडिकल शॉप पर एफडीए ने मारा छापा अधिक दामों में गर्भपात की गोलियां बेचना पड़ा महंगा 

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। गड़चिरोली के अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के आशीर्वाद मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मेडिकल संचालक द्वारा गर्भपात की गोलियांे की बिक्री अधिक दामों में किये जाने का पाया गया। नियमानुसार उपभोक्ताओं को बिल देना अनिवार्य है। बावजूद इसके बिना किसी रसीद के मनमानी दामों पर गोलियांे की बिक्री शुरू होने से एफडीए ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से दवाइयों के अन्य दुकान धारकों में खलबली मच गयी है। 
|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीर्वाद मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक अमिन सदरूद्दीन लाखानी (45) द्वारा गर्भपात की गोलियों की एमआरपी में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं को मनमानी दामों में बिक्री करने की शिकायत अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों को मिली। शिकायत के प्राप्त होते ही बुधवार की दोपहर 12 बजे विभाग की टीम ने औचक ही मेडिकल की दुकान पर छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान गर्भपात के गोलियों की बिक्री का कोई रिकार्ड दुकान में पाया नहीं गया। वहीं शेष गोलियों की स्ट्रीप की एमआरपी में हेराफेरी किये जाने का पाया गया। कार्रवाई के दौरान गर्भपात गोलियों की 5 स्ट्रीप भी विभाग ने जब्त की है। इस मामले में गड़चिरोली पुलिस थाना में मेडिकल दुकान के संचालक अमिन लाखानी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।   कार्रवाई औषधि विभाग के सहायक आयुक्त नीरज लोहकरे और औषधि निरीक्षक नालंदा उरकुडे ने की। 
 

Created On :   12 May 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story