- Home
- /
- कराटे स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का...
कराटे स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन
डिजिटल डेस्क, अकोला । बड़ी उमरी परिसर में स्थित हॉल में कराटे स्पर्धा के लिए चयन प्रक्रिया संचालित की गई। कार्यक्रम में एनसीसी विभाग प्रमुख कैप्टन डा अनिल तिरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बड़ी उमरी के विठ्ठल नगर में स्थित संत रविदास महाराज हॉल दि महाराष्ट्र ॲमॅचुयर कराटे असोसिएशन की ओर से तृतीय तृतिय राज्यस्तरीय कराटे चयन स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा में प्रमुख अतिथf के रूप में एनसीसी विभाग प्रमुख कैप्टन डा.अनिल तिरकर तथा कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में एसोसिएशन के महासचिव वासुदेवराव वाघ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान डा तिरकर ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कराटे यह खेल नहीं अपितु हमे लड़ने के गुर सिखाता है। देश में घट रही घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को इसका विशेष रूप से प्रशिक्षण लेने के लिए जोर दिया जा रहा है इस स्पर्धा में 6 से 7 वर्ष आयु गुट के 4 खिलाड़ियों को गोल्ड, एक खिलाड़ी सिल्वर, 8 से 9 वर्ष आयु गुट के 6 खिलाड़ियों को गोल्ड, 2 सिल्वर, 10 से 11 आयु गुट के खिलाड़ियों को 10 गोल्ड, 4 सिल्वर, 12 से 13 आयु गुट के 4 खिलाड़ियों को गोल्ड, 4 को सिल्वर, 14 से 15 आयु गुट के 4 खिलाड़ियों को 4 गोल्ड, 16 से 17 आयु गुट के 4 खिलाड़यों को गोल्ड, 1 को सिल्वर, 18 से 19 आयु गुट के 3 खिलाड़यों को गोल्ड, 1 को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इस स्पर्धा में एसोसिएशन के अध्यक्ष रेफरी कोच अरुण सारवान, सेन्साई डॉ खुशबू चोपडे, सेन्साई. विरेंद्रसिंग सारवान ,गायत्री चतरकर, मैथिली ममानक, संजीवनी अनमाने,आकाश गडेचा का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशिक्षक डॉ खुशबू चोपडे, सेन्साई वीरेंद्रसिह ने प्रयास किया।
Created On :   12 Aug 2022 4:56 PM IST