हांथ भट्टी से बनीं महुये की ९० लीटर कच्ची शराब जप्त

Seized 90 liters of raw wine of Mahuay made from hand furnace
हांथ भट्टी से बनीं महुये की ९० लीटर कच्ची शराब जप्त
पन्ना हांथ भट्टी से बनीं महुये की ९० लीटर कच्ची शराब जप्त

डिजिटल डेस्क,पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा गत दिवस १२ मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम चांदा के एक रिहायशी मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए हांथ भट्टी से बनीं महुये की ९० लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान शराब निर्माण के लिए उपयोग किये जाने वाला सामान एवं उपकरण जिसमें 6 नग चद्दर के पीका, कनस्टर 6 नग, इंडेन कम्पनी के गैस सिलेण्डर 0६ नग, गैस सटक पाईप जिसमें 02 रेग्युलेटर सहित 6 नग बर्नर लगे की जप्ती की गई  है साथ ही 14 प्लास्टिक के डिब्बों में महुआ लहान वजनी करीब 200 किलोग्राम बरामद किया है। कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी दी गई उसके अनुसार थाना प्रभारी शक्ति पाण्डेय को दिनांक १२ मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चांदा के पास एक व्यक्ति अपने घर के अंदर महुए से कच्ची शराब का निर्माण करता है एवं उसके पास भारी मात्रा में शराब रखी गई है। मुखबिर की सूचना का थाना प्रभारी द्वारा सत्यापन कराया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराते हुए कार्यवाही के निर्देश प्राप्त किए तथा कार्यवाही के लिए टीम तैयार कर बल के साथ रवाना होकर मुखबिर की सूचना अनुसार आरोपी के घर की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन कैनों में भरकर रखी गई कुल ९० लीटर महुए से बनी अवैध कच्ची शराब पाई गई जिसे जप्त किया गया। इसके साथ ही साथ तलाशी के दौरान प्लास्टिक के डिब्बों में रखी गई २०० किलोग्राम कुल वजनी महुआ लुहान भी पाई गई। तलाशी के दौरान आरोपी द्वारा ०२ गैस सिलेन्डरों और चूल्हों का उपयोग कर सटक पाइप लगाकर शराब का निर्माण कार्य करना पाया गया। जिस पर सभी उपकरणों एवं सामग्री की जप्ती की कार्यवाही गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी सन्दीप पिता किलेदार सिसोदिया उम्र 27 वर्ष  निवासी ग्राम चांदा थाना देवेन्द्रनगर के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का प्रकरण कायम करते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण अनुरागी, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र बहादुर सिह, धीरेन्द्र सिंह, वीरनारायण सिंह, आरक्षक रामकरण प्रजापति, भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, जीतेन्द्र अचाले, मेहरवान सिंह, संजय बघेल, चालक धर्मेन्द्र द्विवेदी का सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   14 March 2023 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story