- Home
- /
- गंदगी देखकर अधिकारियों पर बिफरे...
गंदगी देखकर अधिकारियों पर बिफरे विधायक

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। शहर के पंचायत समिति कार्यालय की अस्वच्छता को लेकर विधायक डा. देवराव होली ने बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यालय की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। जायजा बैठक के पूर्व विधायक डा. होली ने पंस कार्यालय को भेंट दी। इस दौरान उन्हें जहां-तहां अस्वच्छता का आलम दिखायी दिया, जिससे उन्होंने नाराजी व्यक्त की है।
बता दें कि, पंचायत समिति कार्यालय से ही तहसील के सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किए जाते हंै। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इसी कार्यालय से होता है। मंगलवार को इन्हीं योजनाओं का जायजा लेने के लिए पंस सभागृह में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक के लिए पहुंचे क्षेत्र के विधायक डा. होली ने सर्वप्रथम पंस कार्यालय को भेंट दी। इस भेंट के दौरान कार्यालय में काफी अस्वच्छता पायी गयी। जहां-तहां फाइलों के ढेर पड़े हुए थे। कार्यालय की छत पूरी तरह जालियों से पटी थी। कम्प्यूटर और अन्य मशीनों पर भी धूल पड़ी हुई थी। कार्यालय का यह आलम देखते ही विधायक ने काफी असंतोष व्यक्त किया। इस समय मौजूद बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यालय की सफाई तत्काल करने के निर्देश दिए। कार्यालय भेंट के बाद समीक्षा बैठक हुई। बैठक में भी विधायक ने योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतने वाले अधिकारी अथवा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   27 Oct 2021 2:24 PM IST