- Home
- /
- एसीसी कंपनी का सुरक्षा विभाग संदेह...
एसीसी कंपनी का सुरक्षा विभाग संदेह के घेरे में
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। आए दिन किसी न किसी कारण को लेकर विवादों में रहनेवाली एसीसी सीमेंट कंपनी का सुरक्षा विभाग विविध मामलों के चलते संदेह के घेरे में नजर आ रहा है। विगत दिनों एसीसी सीमेंट कंपनी में चाकू की नोक पर सीमेंट बैग चोरी का प्रयास हुआ था, जबकि नियमानुसार एसीसी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा थाने में शिकायत देने के बजाय विविध मामले में लिप्त ठेकेदार के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई जाने के चलते कई सवाल उपस्थित होने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट कंपनी में राजू रेड्डी सिवील कॉन्ट्रैक्टर के रूप में कार्यरत है। साईराज नामक उनकी कंपनी है। बताया गया कि, 19 अगस्त की रात अज्ञात आरोपी ने मुंह पर रूमाल बांधकर रात 11 बजे के दौरान एसीसी कंपनी में प्रवेश किया। एक आरोपी ने कंपनी के अंदर अन्य ठेकेदारों के कामगारों को चाकू दिखाकर चुप रहने कहा। अन्य दो आरोपियों ने सीमेंट फैक्ट्री के अंदर जहां साईराज कंपनी काम शुरू है, वहां से साईराज लिखे हुए दो बैग सिर पर उठाकर जाने निकले। सुरक्षा रक्षकों को यह बात ध्यान में आते ही चोर बैग छोड़कर भाग खड़े हुए।
कंपनी के मुख्य सुरक्षा रक्षक जोगिंदर सिंह ने इसकी जानकारी राजू रेड्डी को दी, जिसके बाद रेड्डी ने शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, चोरी का प्रयास सीमेंट फैक्ट्री के अंदर हुआ है। सुरक्षा रक्षक द्वारा थाने में शिकायत देने के बजाय ठेकेदार को जानकारी दी गई, जिससे सुरक्षा विभाग पर संदेह निर्माण हुआ है। यहां मिलीभगत होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दंे कि, सीमेंट फैक्ट्री के अंदर विविध कार्य करनेवाले ठेका कंपनियों को काम में आवश्यक सीमेंट कंपनी से ही नॉट फॉर सेल का सीमेंट मुहैया करवाया जाता है लेकिन नॉट फॉर सेल के बैग बाजार में बिक्री होने का मामला वर्ष 2019 में सामने आया था, जिसका पर्दाफाश दैनिक भास्कर ने किया था। इसकी सीआईडी जांच भी चल रही है। यह मामला सामने आने के बाद एसीसी कंपनी ने यह निर्णय लिया कि, जिस ठेकेदार को सीमेंट बैग उपलब्ध करवाकर दी जाती है, उस पर ठेका कंपनी का नाम लिखकर दिया जाता है।
Created On :   24 Aug 2022 4:00 PM IST