Women's day पर हुआ पंच कन्या विवाह, गरीब बेटियों ने लिए फेरे

Second Panch Kanya Marriage by Baghel Volunteer Service Committee
Women's day पर हुआ पंच कन्या विवाह, गरीब बेटियों ने लिए फेरे
Women's day पर हुआ पंच कन्या विवाह, गरीब बेटियों ने लिए फेरे

डिजिटल डेस्क  रीवा। समाज में दहेज रूपी दानव के चलते गरीब बेटियों की शादी करना गरीब परिवारों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में बघेलखंड सेवा संकल्प समिति ने आगे कदम बढ़ाया और गरीब बेटियों की शादी कराई। बेटियों के हाथ पीले होने का सपना पूरा हुआ तो माता पिता के आंखो से खुशी के आंसू छलक आए।
6 जोड़े के हुए विवाह
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बघेल खंड सेवा संकल्प समिति द्वारा द्वितीय पंच कन्या विवाह का आयोजन किया गया। गोविंदगढ़ के पोलो ग्राउंड में हजारों की भीड़ में छह जोड़ों ने सात फेरे लिए। पंच कन्या विवाह कार्यक्रम में पांच जोड़ों का चयन किया गया था। लेकिन एक दिव्यांग जोड़े के शामिल हो जाने से पोलो ग्राउंड में छह कन्याओं का विवाह रचाया गया। जिसमें वंदना साकेत निवासी रौरा के साथ परिणय सूत्र में मनोज कुमार साकेत निवासी मड़वा बंधे। इसी तरह रिंकी नामदेव निवासी मड़वा का विवाह विष्णु कुमार नामदेव रामनगर चित्रकूट उप्र, शांति कुमारी कोल निवासी अयोध्या बस्ती गोड़हर का विवाह राजकुमार आदिवासी डेगरहट चोरमारी जिला सतना, संगीता साकेत निवासी ग्राम धोपखरी का विवाह दिनेश साकेत रौरा डिहिया, चंदा रावत निवासी गोविंदगढ़ का विवाह सुरेश कोल निवासी कोल्हवारु अमिलकी और खुशबू साकेत निवासी गोविंदगढ़ का विवाह रजनीश साकेत निवासी केमार बेला जिला सतना के साथ संपन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम में गोविंदगढ़ क्षेत्र की स्थानीय जनता के अलावा गुढ़, रीवा, सतना, यूपी चित्रकूट सहित कई स्थानों से आए हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ शामिल रही।
राजसी ठाटबाट से हुआ विवाह
गोविंदगढ़ स्थित पोलो ग्राउंड में लक्ष्मण बाग के राजगुुरु हरिवंशाचार्य महाराज की मौजूदगी मेें वैदिक मंत्रो के साथ छह जोड़ो का विवाह राजसी ठाटबाट से कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बघेल खंड सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर कपिध्वज सिंह ने सपत्नीक राजगुरु हरिवंशाचार्य की पूजा अर्चना के साथ की। विवाह उत्सव की शुरुआत जयमाला के साथ हुई।
प्रत्येक कन्या को 11 हजार की एफडी
समिति अध्यक्ष कुंवर कपिध्वज सिंह द्वारा प्रत्येक जोड़े को घरेलू गैस सिलेंडर, सोने के मंगलसूत्र, के अलावा अन्य जेवरात सहित लगभग एक लाख रुपये का समान भेंट स्वरुप दिया गया। साथ ही प्रति कन्या को 11 हजार रुपए की एफडी दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद
भाजपा के पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सबसे पहले भोपाल से रीवा पहुच कर पोलो मैदान में आयोजित पंच कन्या विवाह में शामिल हुए और नवदम्पतियों को आर्शीवाद एवं 1100, रुपये की भेंट प्रदान की।
पूर्वमंत्री सहित वरिष्ठ नेता हुए शामिल
द्वितीय पंच कन्या विवाह समारोह में पूर्वमंत्री पुष्पराज सिंह के साथ कई वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। जिनमें से मुख्यतय कांग्रेस नेता एंव समाज सेवी सरदार प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दादा घनश्याम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, जवा जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल,रायपुर कर्चुलियान जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , लक्ष्मण सिंह हनुमानपुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शहीद मिस्त्री सहित अन्य की मौजूदगी रही।

 

Created On :   9 March 2018 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story