शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी

Seasons first snowfall in Shimla, enthusiasm among tourists
शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी
पर्यटकों में उत्साह शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी
हाईलाइट
  • शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी
  • पर्यटकों में उत्साह

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में शनिवार को काफी देरी के बाद मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसने बर्फीले नजारों का आनंद लेने वाले पर्यटकों का उत्साह बढ़ाया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, शिमला और उसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है और शिमला शहर में यह सीजन की पहली बर्फबारी है।

शिमला के पास कुफरी और नारकंडा जैसे स्थानों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटन स्थल और भी मनोरम हो गए हैं।

जैसे ही बर्फबारी की खबर फैली, इस सप्ताह के अंत में पर्यटकों की भीड़ शिमला में नजर आएगी, जो अपनी इमारतों की शाही भव्यता के लिए जाना जाता है।

अपने दोस्तों के साथ शिमला आई चंडीगढ़ की पर्यटक मुस्कान गिल ने कहा, हम पहली बार बर्फबारी का अनुभव कर रहे हैं।

शिमला में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां 14.6 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। कुफरी और मशोबरा में भी बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शिमला में एक-दो दिनों तक बर्फीला नजारा बना रहेगा।

रिपोटरें में कहा गया है कि शिमला जिले के जुब्बल और खरापाथर के सेब बेल्ट के अधिकांश क्षेत्रों में भी भरपूर हिमपात हुआ।

अधिकारी ने कहा, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात हो रहा है।

बारिश का अनुभव करने वाले मनाली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि धर्मशाला में 6.4 डिग्री और डलहौजी में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कांगड़ा घाटी में राजसी धौलाधार पर्वतमाला बर्फ की ताजा चादर से ढकी हुई है।

लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई और रात का तापमान शून्य से 5.1 डिग्री नीचे गिर गया, जो राज्य का सबसे ठंडा तापमान है।

राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलान, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी शहरों में बारिश हुई, जिससे पारा काफी नीचे चला गया।

मौसम विभाग ने रविवार तक राज्य के कुछ स्थानों पर व्यापक बारिश और हिमपात की संभावना जताई है।

 

आईएएनएस

Created On :   8 Jan 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story