सील की गई उत्तर प्रदेश की सीमा, वाहनों की हो रही सख्त चैकिंग

Sealed boundaries of uttar pradesh, strict checking of vehicles
सील की गई उत्तर प्रदेश की सीमा, वाहनों की हो रही सख्त चैकिंग
सील की गई उत्तर प्रदेश की सीमा, वाहनों की हो रही सख्त चैकिंग

डिजिटल डेस्क,छतरपुर/हरपालपुर। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासान लगातार कार्रवाई कर रहा है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर छतरपुर(हरपालपुर) से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही 4 पॉइंट पर बैरियल लगाकर एमपी सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों व वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। साथ ही सीमा पर लगे बैरियल पर सीआरपीएफ पुलिस बल के साथ सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तहत मतदान से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश से लगी प्रदेश की सीमा सील कर दी गई हैं। यूपी से सीमा लगी होने पर चुनाव आयोग की सख्त नजऱ रखे हुए है। मतदान के समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए जिला प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था की गई । एमपी-यूपी सीमा के एंट्री पॉइंट पर थाना पुलिस बल के साथ अर्धसैनिकबल की तैनात किया गया है, जो यूपी से प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन व्यक्ति की सघन चैकिंग की कर रहा है। आधा दर्जन स्थानों स्थानों पर बैरियल एवं बैरिकेडिंग लगा कर चैंकिंग अभियान मतदान के 24 घंटे पहले शुरू कर दिया हैं।

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर
बताया जाता है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र की उत्तर प्रदेश से लगी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया हैं। चार स्थानों पर सीसीटीवी लगे  बैरियल लगा कर हर आने जाने पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके निष्पक्ष सम्पन्न कराने थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों की तैनात किया गया हैं। साथ ही थाना पुलिस की मोबाइल पार्टी लगातार क्षेत्र में किसी भी तरह की सूचना पर मूवमेंट करेंगे जो लगातार थाना क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश लगी सीमा पर चार स्थानों पर बैरियल लगाये गये है कैथोकर, राठ रोड़, इमलिया, रगौली प्रदेश की सीमा में किसी भी बाहरी व्यक्ति को रुकने की इजाजत नहीं है  इन बैरियल पर आने जाने वाले हर वाहन लोगों की सघन जांच की  जा हरी है। क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान विशेष निगरानी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ।

Created On :   5 May 2019 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story