एसडीएम ने मकर संक्रान्ति पर्व की तैयारियों का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। मकर संक्राति पर्व १४ जनवरी को लेकर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने एसडीओपी कल्याणी वरकड़े, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह के साथ विस्तृत चर्चा की गई। उक्त पर्व पर 14 जनवरी से 17 जनवरी तक लगने वाले मेला की तैयारी के सम्बन्ध में सीएमओ श्री सिंह ने बताया कि उक्त मेला स्टेडियम प्रांगण में लगेगा। वहाँ पर दुकानदारों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दुकान हेतु जमीन आवंटित की जायेंगी। वाहनों को व्यवस्थित रूप अस्थाई पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, पेयजल हेतु चिन्हित स्थानों पर टेंकर खड़े कराये जायेंगे। चिन्हित स्थान में चलित शौचालय एवं मेला प्रांगण में अस्थाई टायलेट रखवाये जायेंगे। ठण्ड से बचाव की दृष्टि से मेला ग्राउण्ड एवं किला रोड में अलाव जलवाये जायेंगे।
एसडीएम श्री दर्रो ने बताया कि शान्ति समिति में लिये गये निर्णय अनुसार मेला ग्राउण्ड में अस्थाई चौकी बनाई जायेगी और वहाँ पर नगर परिषद कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ तथा पुलिसकर्मी संयुक्त रूप से तैनात किये जायेंगे एवं किला में एक मेडिकल टीम तैनात रहेगी। उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अनावश्यक बिजली की सप्लाई अवरुद्ध न हो। उसके लिये कर्मचारी नियुक्त किये जायें। एसडीओपी कल्याणी बरकड़े के द्वारा बताया गया कि नगर में पशु चिकित्सालय से जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टेंड और सभी अन्य सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए कहा है कि मेला में कोई भी जुआँ सट्टा न खिलाये और मेला कोई भी असामाजिक तत्व पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि वो अपनी टीम के साथ पूरे मेला में विशेष निगरानी रखेंगे और उनकी कोशिश यही रहेगी कि पूरे मेले में शान्ति क़ायम रहे। इसके उपरान्त उक्त अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे नगर का एवं मेला ग्राउण्ड, किला रोड भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान नगर परिषद से बृजेन्द्र तिवारी भी साथ में रहे।
Created On :   9 Jan 2023 5:26 PM IST