- Home
- /
- बिजली कनेक्शन काटने गए महावितरण के...
बिजली कनेक्शन काटने गए महावितरण के अभियंता के साथ धक्कामुक्की
डिजिटल डेस्क, अमरावती । बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर महावितरण द्वारा कड़ा रूख अपनाया जा रहा है। वहीं शहर के कई इलाकों में ऐसे भी उपभोक्ता हैं, जो कई महीनों से बिजली का बिल नहीं भर रहे हंै। ऐसे ही बिजली कटौती करने अभियंता व कुछ कर्मचारी नूर नगर में पहंुचे थे। जहां संबंधित व्यक्ति ने अभियंता के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट करने का मामला साेमवार को सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मंगेश हीराचंद्र फुटाणे यह महावितरण में सहायक अभियंता के तौर पर कार्यरत है। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर निवासी म्हसकर अस्पताल का बिजली बिल विगत अगस्त माह से नहीं भरा गया था। जिससे 41 हजार रुपए बकाया बिल रहने के चलते डॉ. शाहीद अहमद को कई बार बिल भरने के लिए अनुरोध किया गया। लेकिन डॉ. शाहीद बिजली का बिल भरने से हमेशा अानाकानी करते नजर आ रहे थे। सोमवार को सहायक अभियंता फुटाणे कुछ कर्मियों के साथ नूर नगर में बिजली खंडित करने पहंुचे थे। जैसे ही बिजली खंडित करने काम शुरू हुआ तभी अस्पताल से डॉ. शाहीद निकलकर मंगेश फुटाणे के पास पहुंचा | धमकी देते हुए वहां से जाने के लिए कहा। मामला इतना बढ़ गया कि डॉ. शहीद ने अभियंता फुटाणे के साथ धक्कामुक्की कर मारपीट शुरु कर दी। पश्चात मामला नागपुरीगेट थाने में पहंुचा। अभियंता द्वारा की गई शिकायत पर डॉ. शाहीद के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   1 Nov 2022 2:54 PM IST