27 जून से 5 जुलाई तक सुबह 7:30 बजे खुलेंगे स्कूल

Schools will open from 27th June to 5th July at 7:30 am
   27 जून से 5 जुलाई तक सुबह 7:30 बजे खुलेंगे स्कूल
शिक्षा    27 जून से 5 जुलाई तक सुबह 7:30 बजे खुलेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट बोर्ड से संलग्न राज्य के जिप के स्कूल 27 जून से 5 जुलाई तक सुबह 7:30 बजे खुलेंगे। उसके बाद नियमित समय 10.30 बजे से खुलेंगे। शिक्षक संगठनों के दबाव में स्थानीय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। सुबह के सत्र में पालकों से मुलाकात होने का हवाला देकर प्रशासन से अपनी बात मनवाने में संगठन सफल हुए।

2 साल बाद पहले दिन खुलेंगे स्कूल : मार्च 2020 में कोरोना के दस्तक देने पर स्कूल बंद किए गए। दो साल स्कूलों को ताले लगे रहने से सत्र के पहले दिन स्कूल खोलने का मौका नहीं मिला। कोरोना का प्रादुर्भाव कम हो जाने से दो साल बाद पहले दिन स्कूल खुल रहे हैं। शासन निर्णय के अनुसार शिक्षण उपसंचालक तथा शिक्षाधिकारी ने अधिनस्थ गट शिक्षाधिकारी, शिक्षा विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख तथा मुख्याध्यापकों को स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। 

स्कूल टाइम में दाखिले के लिए दबाव : स्कूल खुलने से पहले निजी शिक्षण संस्थाओं में बच्चों के दाखिले कराने की दौड़-धूप शुरू है। 27 जून से पहले दाखिला प्रक्रिया पूरी कर पहले दिन विद्यार्थियों का स्कूल प्रवेश कराने के सरकार ने निर्देश दिए हैं, जबकि स्कूल खुलने से पहले दाखिला कराने की जिप शिक्षकों की मानसिकता नहीं है। स्कूल टाइम में दाखिला कराने की सुविधा के लिए सुबह का स्कूल रखने दबाव बनाया गया है।

कुछ शिक्षकों ने किया विरोध : प्रशासन ने 5 जुलाई तक सुबह स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का कुछ शिक्षक विरोध कर रहे हैं। हालांकि कोई भी शिक्षक खुलकर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा है। उनका मानना है कि स्कूल खुलने से पहले दाखिला कराने के निर्देश हैं। पहले दिन बच्चों को शालेय प्रवेश कराना है। पहले से शालेय प्रवेश की तैयारी करनी है। पालकों से मुलाकत का बहाना बनाकर सुबह के समय स्कूल खोलने का तर्क कोई मायने नहीं रखता। प्रशासन का निर्णय शिक्षकों के हित में है। इस निर्णय से विद्यार्थियों का कोई फायदा नहीं है।

 

Created On :   13 Jun 2022 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story