7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल, कॉलेज, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल

Schools, colleges, gyms, spas, swimming pools will open from February 7
7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल, कॉलेज, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल
दिल्ली 7 फरवरी से खुल जाएंगे स्कूल, कॉलेज, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार 7 फरवरी से स्कूल, कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट भी 7 फरवरी से रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। सोमवार से ही जिम और स्पा और स्वीमिंग पूल खोलेने की अनुमति भी प्रदान की गई है। नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी गई है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से लगेगा।

शुक्रवार को यह सभी निर्णय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी यानी डीडीएमए की बैठक में लिए गए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि डीडीएमए की बैठक में कुल 7 अहम निर्णय लिए गए हैं। दिल्ली में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन अब उसका समय रात 11 बजे कर दिया गया है। पहले यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे लगता था। नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 10 बजे से पहले ही बंद करवा दिए जाते थे। हालांकि अब सभी रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुल सकेंगे।

दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों को 100 फीसदी क्षमताओं के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में जिम, स्पा और स्विमिंग पूल खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। 7 फरवरी से इन सभी गतिविधियों को अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में लगने वाली बिजनेस टू बिजनेस एग्जीबिशन को भी अनुमति दे दी गई है। अब इस प्रकार की एग्जीबिशन दिल्ली में लगाई जा सकेंगी। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के स्कूल भी अब एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। 14 फरवरी से दिल्ली में नर्सरी से बारहवीं तक के सभी छात्र स्कूल जा सकेंगे।

उधर 7 फरवरी से दिल्ली के सभी कॉलेज भी छात्रों के लिए खुलने जा रहे हैं। हालांकि स्कूलों की रिओपनिंग चरणबद्ध तरीके से की जाएगी । पहले चरण में सीनियर छात्रों के लिए स्कूलों की रिओपनिंग सोमवार 7 फरवरी से शुरू की जाएगी। इसके बाद 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर आठवीं तक के कक्षाओं हेतु स्कूल खोले जाएंगे।

दिल्ली के दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बड़े-बड़े कॉलेजों में दाखिला ले चुके छात्र अपने घर के छोटे-छोटे कमरों से ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रहे हैं। छात्रों के इसी व्यवस्था में 2 वर्ष बीत चुके हैं। इसलिए अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 7 फरवरी से दिल्ली के सभी कॉलेजों को छात्रों के लिए खोल दिए जाएंगे।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से कह दिया गया है कि अब सभी कॉलेज सिर्फ ऑफलाइन क्लासेस चलाएंगे। अब कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगेंगी। कॉलेजों से कहा गया है कि वह ऑनलाइन कक्षाएं समाप्त करके ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करें।

(आईएएनएस)

Created On :   4 Feb 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story