रंग बिरंगी वाहनों से ढोए जा रहे स्कूली बच्चे

School children being carried in colorful vehicles
रंग बिरंगी वाहनों से ढोए जा रहे स्कूली बच्चे
मोहन्द्रा रंग बिरंगी वाहनों से ढोए जा रहे स्कूली बच्चे

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे के प्राइवेट स्कूल लूट खसोट का अड्डा बनकर रह गए है। बच्चों को घर से स्कूल तक लाने ले जाने की मोटी फीस स्कूल प्रबंधन द्वारा भले ही अलग से वसूली की जाती है लेकिन स्कूलों के वाहनों में नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही है। ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए ओमनी वैन वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें ०7 सवारियों सहित एक ड्राइवर को बैठाने की अनुमति होती है लेकिन गाडिय़ों में परिवहन नियमों को धता बताते हुए 20-24 बच्चों को बैठाया जा रहा है। इस लापरवाही पर न तो प्रशासन और न हीं यातायात पुलिस की नजर पड रही है। अपने बच्चों को इस तरह भेजने में अभिभावक असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। ज्यादातर स्कूल की गाडिय़ाों में गैर प्रशिक्षित ड्राइवरों के हाथ नौनिहालों की जान है। पूरे मोहन्द्रा मेंं संचालित दर्जनभर स्कूलों में किसी भी स्कूल के पास  स्कूलों के लिए निर्धारित पीले रंग की गाड़ी नहीं है। दर्जनों गाडिय़ां में किसी भी स्कूल वाहन के बाहर संबंधित विद्यालय का नाम नहीं लिखा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Created On :   8 Dec 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story